CG Vidhansabha Budget Session 2025: कवासी के साथ क्यों किया पक्षपात? अजय चंद्राकर बोले-कांग्रेस आदिवासी विरोधी...
CG Vidhansabha Budget Session 2025: विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन प्रश्नकाल के दौरान जो कुछ हुआ वह अभूतपूर्व रहा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आधा दर्जन लोगों के ठिकानों पर ईडी की दबिश का असर सदन में दिखाई दिया। विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी और हंगामे के बीच सत्ता पक्ष के दो वरिष्ठ विधायकों की तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई। विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस विधायक दल को आदिवासी विरोधी करार दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि कवासी लखमा के साथ क्यों पक्षपात किया। उनका इशारा पूर्व सीएम बघेल के आवास व अन्य जगहों पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सदन को ठप करने को लेकर था।

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन ठप कर दिया। प्रश्नकाल के दौरान जमकर नारेबाजी की और सदन की कार्रवाई चलने नहीं दी। विपक्षी सदस्यों द्वारा मचाए जा रहे हंगामे के बीच विधायक धर्मजीत सिंह और अजय चंद्राकर की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
विधायक अजय चंद्राकर ने शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा का मुद्दा उछाल दिया। हंगामा मचाने वाले सदस्यों से पूछा कि कवासी लखमा के साथ क्यों नाइंसाफी की। ऐसा पक्षपात क्यों किया। अजय ने कांग्रेस विधायक दल को आदिवासी विरोधी करार दिया और आगे जो कहा वह तो और भी तल्ख।
ईडी की कार्रवाई के विरोध में नाराज विपक्षी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। सरकार विरोधी नारे लगाकर सदन की कार्रवाई को ठप कर दिया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे और प्रश्नकाल को बाधित करने के कारण विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने सदन की कार्रवाई को 10 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।
तय समयावधि बाद जब सदन की कार्रवाई दोबारा प्रारंभ की गई,तत्काल बाद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे और सदन की कार्रवाई मे व्यवधान डालने लगे। विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल प्रारंभ किया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते मंत्री द्वारा दिए जाने वाले जवाब सुनाई ही नहीं दे रही थी। दसवें दिन प्रश्नकाल विपक्षी सदस्याें के नारेबाजी और हंगामे की भेंट चढ़ गई।
0 गांधी प्रतिमा के सामने बैठे धरने पर
ईडी की कार्रवाई से नाराज विपक्षी दल के सदस्य सदन से निकलकर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। विधायक भजन गाते रहे और बीच-बीच में सरकार विरोधी नारेबाजी भी करते रहे।