Begin typing your search above and press return to search.

CG Transfer News: संयुक्त सचिव समेत 9 अफसरों के विभाग बदले, इस अधिकारी को मिली उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय कैडर के दो संयुक्त सचिव समेत 9 अफसरों के विभाग बदल दिए हैं.

UP PCS Transfer News 2025: UP में एक साथ  41 PCS अधिकारियों का तबादला
X

Transfer news

By Neha Yadav

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय कैडर के दो संयुक्त सचिव समेत 9 अफसरों के विभाग बदल दिए हैं. इसके अलावा, मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव और अनुभाग अधिकारियों को भी नई पोस्टिंग दी गई है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, दो संयुक्त सचिव और 7 उपसचिवों को नए विभागों में भेजा गया है. वहीँ अवर सचिव और अनुभाग अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. कई अफसरों से एक एक विभाग वापस ले लिए गए हैं. गृह विभाग के सयुक्त सचिव फरदी केरकट्टा को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग में भेजा गया है.

मनोज मिश्रा को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है. समाज कल्याण विभाग और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के उपसचिव लोकेश चन्द्राकर से समाज कल्याण विभाग वापस ले लिया गया है. प्रेमसिंह घरेन्द्र को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का उप सचिव बनाया गया है. प्रेमसिंह घरेन्द्र अबतक जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

देखें लिस्ट






Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story