Begin typing your search above and press return to search.

CG Train News: त्योहारों पर रेल यात्रियों को तोहफा, 39 पूजा स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी छत्तीसगढ़ से, 150 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

CG Train News: यात्रियों को त्यौहारी सीजन में कंफर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध करवाने देशभर में रेलवे के द्वारा 150 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

CG Train News: त्योहारों पर रेल यात्रियों को तोहफा, 39 पूजा स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी छत्तीसगढ़ से, 150 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
X
By Supriya Pandey

CG Train News: बिलासपुर। त्यौहारी सीज़न में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने बड़ी राहत दी है। दुर्गापूजा, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों पर देशभर में सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

रेलवे ने 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अधिसूचना जारी कर दी है। इनसे कुल 2024 अतिरिक्त फेरे सुनिश्चित होंगे, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी। त्योहारों के दौरान विशेष रूप से बिहार, उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने महानगरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बेहतर संपर्क सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है।


पटना, शालीमार, निज़ामुद्दीन, सुलतानपुर समेत कई बड़े स्टेशनों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन ने सर्वाधिक 39 ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। इनमें से 8 ट्रेनें सीधे इस ज़ोन से होकर गुज़रेंगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों पर यात्रियों को सीट की परेशानी से बचाने और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह क़दम उठाया गया है।

बिलासपुर से ये हैं ट्रेनें

एनआईटीआर -शालीमार एक्स.

शालीमार - एनआईटीआर एक्स.

दुर्ग - निज़ामुद्दीन स्पेशल

निज़ामुद्दीन -दुर्ग स्पेशल

बिलासपुर -यलहंका एक्स.

यलहंका - बिलासपुर एक्स.

दुर्ग -सुल्तानपुर एक्सप्रेस

सुल्तानपुर - दुर्ग एक्सप्रेस

गोंडिया - पटना छठ स्पेशल

पटना -गोंडिया छठ स्पेशल

दुर्ग - पटना दिवाली स्पेशल

पटना - दुर्ग दिवाली स्पेशल

Next Story