Begin typing your search above and press return to search.
CG Train News: सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में हुआ विस्तार, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
CG Train News: सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Indian Railways
CG Train News: बिलासपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 02 जनवरी, 2025 तक चल रही है । इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार कर 3 अप्रैल, 2025 तक किया गया है।
यह गाड़ी 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से 6 जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गरुवार को रक्सौल से 09 जनवरी, 2025 से 3 अप्रैल, 2025 तक चलेगी ।
इस गाड़ी में 01 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर, 12 स्लीपर, 04 सामान्य एवं 2 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।
Next Story