Begin typing your search above and press return to search.

CG Train News: एसईसीआर ने माल भाड़ा आय से 242 दिनों में कमाए बीस हजार करोड़ रुपए, औद्योगिक ईंधन एवं कच्चा माल ढुलाई से बढ़ी आय

CG Train News: कच्चे माल की ढुलाई से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बेतहाशा कमाई कर रहा है। माल भाड़ा राजस्व में ही 242 दिनों में बीस हजार करोड़ रूपये की आय रेलवे ने कमाई हैं। आय अर्जित करने के अलावा देश की ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला का आधार स्तंभ एसईसीआर बन गया है।

CG Train News: एसईसीआर ने माल भाड़ा आय से 242 दिनों में कमाए बीस हजार करोड़ रुपए, औद्योगिक ईंधन एवं कच्चा माल ढुलाई से बढ़ी आय
X
By Radhakishan Sharma

CG Train News: बिलासपुर देश की ऊर्जा और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती देने में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) एक बार फिर नंबर एक पर है। कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट, उर्वरक और मैंगनीज़ जैसे औद्योगिक कच्चे माल की ढुलाई के चलते एसईसीआर ने माल भाड़ा राजस्व में मात्र 242 दिनों में 20,000 करोड़ रुपए का माल भाड़ा संग्रह कर अब तक की सबसे तेज़ उपलब्धि दर्ज की है। यह आँकड़ा पिछले वर्ष से 13 दिन पहले हासिल किया गया है। वर्ष 2024 में यह उपलब्धि 11 दिसंबर को 255 दिनों में प्राप्त हुई थी। इस आय वृद्धि के पीछे क्षेत्र में संचालित पावर प्लांट्स और भारी उद्योगों को निर्बाध रूप से ईंधन एवं कच्चे माल की आपूर्ति अहम कारण रही। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे देश की ऊर्जा उत्पादन प्रणाली के लिए कोयला ढुलाई का प्रमुख केंद्र बन चुका है। लगातार बढ़ते लोड, समयबद्ध रेक संचालन और माल परिवहन क्षमता में सुधार से रेलवे की आय में बढ़ोतरी हुई है।

यात्रियों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

माल परिवहन के साथ-साथ एसईसीआर ने यात्री सेवाओं में भी संतुलित दक्षता दिखाई है। त्यौहार और विशेष अवसरों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रथयात्रा, श्रावणी स्पेशल, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया, जिससे यात्री ट्रेनों का आवागमन सुचारू बना रहा।

बड़े स्तर पर सुधार का है नतीज

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह उपलब्धि आधारभूत संरचना में बड़े स्तर पर किए गए सुधार, कॉरिडोर की क्षमता वृद्धि, आधुनिक सिग्नल प्रणाली और त्वरित निर्णय प्रक्रिया का नतीजा है। कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि कई परियोजनाएँ प्रगति पर हैं, जिनका सीधा फायदा माल व यात्री दोनों क्षेत्रों को मिला है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story