Begin typing your search above and press return to search.

CG Train News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दुर्ग जम्मू तवी के मध्य होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा करेंगे यात्री

CG Train News: दुर्ग और जम्मू तवी के मध्य एक फेरे के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रहा है। 08857 ट्रेन संख्या के साथ चलाए जा रहे ट्रेन में यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी।

CG Train News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दुर्ग जम्मू तवी के मध्य होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा करेंगे यात्री
X

Indian Railways

By Sandeep Kumar

CG Train News: बिलासपुर। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। नवरात्रि के पर्व पर यात्रा करने वाले यात्री अब कंफर्म बर्थ के साथ दुर्ग और जम्मू तवी के मध्य ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे रेलवे इसके लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर यात्रियों को सुविधा दे रहा है।

ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त वीर को ध्यान में रखते हुए उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग जम्मू–तवी के मध्य एक फिर एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

08857 दुर्ग-जम्मू तवी स्पेशल दुर्ग से 30 सितंबर 2024 सोमवार को चलेगी । इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, भाटापारा, उस्लापुर, अनूपपुर एवं शहडोल स्टेशनों में दिया गया है |

08857 दुर्ग-जम्मू तवी स्पेशल दुर्ग से 30 सितंबर 2024 सोमवार को 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर आगमन 11.45 बजे, प्रस्थान 11.50 बजे, भाटापारा आगमन 12.43 बजे,प्रस्थान 12.45 बजे, उस्लापुर आगमन 13.55 बजे, प्रस्थान 14.05 बजे, अनूपपुर आगमन 16.10 बजे, प्रस्थान 16.15 बजे, शहडोल आगमन 16.50 बजे, प्रस्थान 16.55 बजे तथा कटनी मुडवारा, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी), ग्वालियर, आगरा केंट, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला, लुधियाना तथा जालंधर होते हुए अगले दिन रविवार को 17.45 बजे जम्मू तवी स्टेशन पहुंचेगी | स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 07 जनरल, 07 स्लीपर, 02 एसी-III सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story