Begin typing your search above and press return to search.

CG Train News: रद्द हुई 16 ट्रेन फिर पटरियों पर दौड़ेगी, डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, इन ट्रेनों का दिया गया स्टॉपेज

CG Train News:

CG Train News: रद्द हुई 16 ट्रेन फिर पटरियों पर दौड़ेगी, डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, इन ट्रेनों का दिया गया स्टॉपेज
X

Indian Railways

By Sandeep Kumar

CG Train News बिलासपुर। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का हवाला दे पूर्व में रद्द 16 ट्रेनों को फिर से रिस्टोर कर दिया गया है। अब यह अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।

नवरात्रि पर्व पर मां बमलेश्वरी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए विशेष सुविधा भी रेलवे ने की है। रेलवे में लगने वाले मिले और मां के दर्शन हेतु जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए लंबी दूरी के 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ में 3 से 12 अक्टूबर तक का अस्थायी ठहराव दिया गया है। इसके अलावा रात तीन मेमू ट्रेनों को भी नवरात्रि तक के लिए रिस्टोर किया गया है। वही चार ट्रेनों में अतिरिक्त खोज की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

1. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

2. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

3. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

4. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

5. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

6. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

7. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

8. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

9. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

10. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

11. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 10 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

12. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

13. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

14. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

15. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

16. पूर्व में रद्द की गई गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

डोंगरगढ़ में स्टॉपेज दिए जाने वाले ट्रेनों की जानकारी नीचे की लिस्ट में है...

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story