CG Train News: यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 8 पैसेंजर ट्रेने फिर रद्द, यात्रा करने से पहले देख ले लिस्ट
CG Train News: अगर आप रायपुर से पैसेंजर ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए। रेलवे ने एक साथ 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप सफर करने का सोच रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें।

Indian Railways
CG Train News: बिलासपुर। रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ रोड में चलने वाली 8 पैसेंजर ट्रेनों को पांच फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से लोकल यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। मालूम हो कि पैसेंजर ट्रेनों में सबसे ज्यादा आसपास के स्टेशन पर अप-डाउन करने वाले यात्री होते हैं। ये ट्रेने ऐसे लोगों के लिए होती है जो नौकरी या पेशे के सिलसिले में हर दिन आउट स्टेशन निकलते हैं। ट्रेनों के रद्द होने से सबसे ज्यादा असर अप-डाउन करने वाले यात्रियों पद पड़ेगा।
दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर डी लांचिंग के लिए ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लिए जाने का हवाला दे 2 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वही दो पैसेंजर ट्रेनें समय से पूर्व समाप्त होंगी। देखें सूची....
रद्द होने वाली गाडियां
1) 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
2) 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
3) 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु पैसेंजर रद्द रहेगी।
4) 02 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु पैसेंजर रद्द रहेगी।
5) 04 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
6) 04 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
7) 05 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
8) 05 फरवरी, 2025 को गाडी संख्या 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी ।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ी
1) 02 फरवरी, 2025 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
2) 02 फरवरी, 2025 को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के स्थान यह गाड़ी बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी । इसलिए यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।