Begin typing your search above and press return to search.

CG Train News: कुंभ मेले से पहले रेलवे ने तीन माह के लिए रद्द कर दी छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली सारनाथ ट्रेन, यात्रियों को होगी परेशानी

CG Train News: प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू होने से पहले ही रेलवे प्रशासन ने छत्तीसगढ़ से उत्तर भारत के लिए चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस 76 दिनों के लिए रद्द कर दी है। जबकि रेलवे देशभर में प्रयागराज कुंभ मेले के लिए 150 स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है। सारनाथ एक्सप्रेस रद्द होने से छत्तीसगढ़ से उत्तर भारत और प्रयागराज में कुंभ स्नान करने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होगा सामना करना पड़ेगा।

CG Train News: कुंभ मेले से पहले रेलवे ने तीन माह के लिए रद्द कर दी छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली सारनाथ ट्रेन, यात्रियों को होगी परेशानी
X

Indian Railways

By NPG News

CG Train News: रायपुर। कुंभ मेला शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस को रेलवे ने 3 माह के लिए रद्द कर दी है। यह ठीक ऐसे समय में हुआ है जब इलाहाबाद में कुंभ का संगम शुरू होने वाला है इस ट्रेन के रद्द होने से छत्तीसगढ़ से यूपी जाने वाले दो लाख से अधिक यात्री प्रभावित होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ वासियों को श्रद्धा के संगम में गोते लगाने के लिए काफी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा।

उत्तर भारत के लिए यात्रा करने वाले छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए सारनाथ महत्वपूर्ण ट्रेन है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बिहार के छपरा तक चलती है। यह ऐसी ट्रेन है जो प्रयागराज होकर चलती है। लोकप्रिय ट्रेन होने और यात्रा का रूट सुगम होने के चलते सर्वाधिक लोग सारनाथ एक्सप्रेस से ही प्रयागराज आना-जाना करते हैं। जनवरी माह में कुंभ मेला भी प्रयागराज में शुरू हो रहा है जो 13 जनवरी से 26 फरवरी 45 द दिनों तक चलेगा। कुंभ में डुबकी लगा पुण्य कमाने छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज की यात्रा करेंगे। सभी के लिए लोकप्रिय ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस है जो केवल एक रात में इलाहाबाद पहुंचा देती है। पर इस ट्रेन को कुंभ में लेकर ठीक पहले 76 दिनों के लिए रद्द कर दिया है।

जिस समय प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का मेला चल रहा होगा ठीक उसी समय ट्रेन रद्द होने से पुणे के डुबकी लगाने वालों के लिए काफी परेशानियों का सबब होगा। रेलवे प्रशासन ने सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द करने के पीछे कोहरे को कारण बताया है। जबकि देखा जाए तो ठंड में कोहरे के दिन काफी कम होते हैं ऐसे में 76 दिनों तक ट्रेनें रद्द करने का फैसला समझ से परे है। यह भी अबूझ पहेली है कि जिस रूट पर सारनाथ एक्सप्रेस रद्द की गई है उसी रूट पर मालगाड़ियां कैसे चलाई जाएंगी। यदि कोहरे का तर्क दे रेलवे ट्रेनों को रद्द करता है तो उस बेस पर उत्तर भारत की रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर देना चाहिए।

रेलवे एक तरफ महाकुंभ मेले में शामिल होने और स्नान की डुबकी लगाने के लिए देशभर में 150 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है तो वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ वासियों की उपेक्षा कर 76 दिनों के लिए मेले के समय सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। जब देशभर में कुंभ मेले जैसे धार्मिक आयोजन में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है तब उस समय रेलवे प्रशासन छत्तीसगढ़ के यात्रियों की जानबूझकर उपेक्षा कर रहा है।

3 लाख यात्री होंगे प्रभावित

सारनाथ एक्सप्रेस में 22 डब्बे होते हैं। जिसमें एक फेरे में लगभग 1500 यात्री यात्रा करते है। दिसंबर, जनवरी और फरवरी मिलाकर 76 दिनों के लिए सारनाथ एक्सप्रेस रद्द की गई है। अप एंड डाउन की ट्रेनों का कैलकुलेशन करें तो लगभग दो लाख से अधिक यात्रियों को उत्तर भारत की यात्रा करने के लिए असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।

इन तारीखों को रद्द

उत्तर पूर्व रेलवे ने ट्रेन नंबर 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को घने कोहरे को रखते हुए 2 दिसम्बर 2024 से 27 फरवरी 2025 के बीच कई तारीखों में कैंसिल रहने की सूचना जारी की है। इसी दौरान प्रयागराज में कुंभ मेला लगेगा।

छपरा तरफ से दुर्ग के लिए रद्द: ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर। जनवरी में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी। फरवरी में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी को यह गाड़ी दुर्ग के लिए नहीं चलेगी।

दुर्ग स्टेशन से इन तारीखों पर रद्द: ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर। जनवरी में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी तथा फरवरी में 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी को यह गाड़ी नहीं चलेगी।

Next Story