Begin typing your search above and press return to search.

CG Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे के चलते ट्रेनें प्रभावित, सारनाथ एक्सप्रेस ढाई महीने तक रद्द, जानिए पूरा डिटेल

CG Train News: ठंड में उत्तर भारत में कोहरे की आशंका के चलते उत्तर भारत के लिए चलने वाली लोकप्रिय ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस को एक दिसंबर से ढाई माह के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी लाइन निर्माण के कारण वही ट्रेन निरस्त की गई है।

CG Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे के चलते ट्रेनें प्रभावित, सारनाथ एक्सप्रेस ढाई महीने तक रद्द, जानिए पूरा डिटेल
X
By Radhakishan Sharma

CG Train News: बिलासपुर। उत्तर पूर्व रेलवे ने घने कोहरे के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15159/15160) का परिचालन 1 दिसंबर, 2025 से 15 फरवरी, 2026 तक विभिन्न तिथियों पर स्थगित कर दिया है। इस दौरान निर्धारित कई दिनों में यह ट्रेन चलेंगी नहीं, जबकि अन्य दिनों में सामान्य रूप से सेवा जारी रहेगी।

छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का परिचालन स्थगित

रेल प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 तारीख को, जनवरी में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 तारीख को, और फरवरी में 02, 04, 07, 09, 11 एवं 14 तारीख को स्थगित रहेगी।

15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 तारीख को, जनवरी में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 तारीख को, और फरवरी में 01, 03, 05, 08, 10, 12 एवं 15 तारीख को परिचालन बंद रहेगा।

वैकल्पिक गाड़ियों का परिचालन बहाल

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 14 अक्टूबर, 2025 से बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18234) एवं बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20843) तथा 15 अक्टूबर, 2025 से इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18233) का परिचालन पुनः शुरू किया गया है।

दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी लाइन निर्माण के कारण तिरुवनंतपुरम उत्तर-कोरबा एक्सप्रेस रद्द

दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद मंडल के पापटपल्ली एवं डोर्नकल स्टेशनों पर तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते तिरुवनंतपुरम उत्तर-कोरबा-तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22647/22648) 13, 15, 16 और 18 अक्टूबर, 2025 को रद्द रहेगी।

Next Story