Begin typing your search above and press return to search.

CG Train News: हमसफर एक्सप्रेस के इंजन की ट्रैक जैक से टक्कर, 9 गिरफ्तार, एक कर्मचारी निलंबित

CG Train News: पेंड्रा रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर चल रहे रिपेयरिंग कार्य के दौरान हमसफर एक्सप्रेस का इंजन ट्रैक पर लगे जेक से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रेन धक्के खाते हुए रुकी। बड़ी मुश्किल से हादसा टल गया। रेलवे ने मामले में लापरवाही बरतने पर एक कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा 9 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

CG Train News: हमसफर एक्सप्रेस के इंजन की ट्रैक जैक से टक्कर,  9 गिरफ्तार, एक कर्मचारी निलंबित
X
By Radhakishan Sharma

CG Train News: GPM जीपीएम l पेंड्रा में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। पेंड्रा रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर चल रहे रिपेयरिंग कार्य के दौरान हमसफर एक्सप्रेस का इंजन ट्रैक पर लगे जैक से टकरा गया। समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा था। मरम्मत कार्य के दौरान ट्रैक पर जैक लगाया गया था, ताकि पटरियों को सीधा और मजबूत किया जा सके। इसी बीच तेज रफ्तार से हमसफर एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर पहुंच गई। ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों को ट्रेन के आने की सूचना समय पर नहीं मिल सकी, जिससे ट्रेन का इंजन सीधे ट्रैक पर लगे जैक से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रेन कुछ दूरी तक झटके खाते हुए रुकी, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा दल मौके पर पहुंचे। जांच में यह बात सामने आई कि मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। पटरियों पर कार्य चलने की जानकारी संबंधित सिग्नल सेक्शन को नहीं दी गई थी, जिसके कारण ट्रैक पर ट्रेन का आवागमन जारी रहा। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की और प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की।

रेलवे का कर्मचारी निलंबित, नौ से चल रही पूछताछ

रेलवे के अधिकारियों ने लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, सुरक्षा में चूक और नियमों की अनदेखी के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से आरपीएफ और तकनीकी विभाग के अधिकारी मिलकर पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यदि ट्रेन की गति थोड़ी और तेज होती या टक्कर के समय इंजन पूरी रफ्तार में होता, तो एक भीषण हादसा हो सकता था। ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे, ऐसे में हादसे का परिणाम भयावह हो सकता था। रेलवे प्रशासन ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story