Begin typing your search above and press return to search.
CG Train News: तैयार हो जाइए… दुर्गा पूजा के दौरान आपके लिए स्पेशल ट्रेन सुविधा! यहां देखें पूरी लिस्ट
CG Train News: दुर्गा पूजा के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं शालीमार के मध्य दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रारंभ की गई है। दुर्गा पूजा के दौरान इस मार्ग के यात्रियों को आरक्षित बर्थ की सुविधा मिलेगी।

CG Train News
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियो की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं शालीमार के मध्य दुर्गा पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 05 फेरों के लिए किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से 27 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 08866 शालीमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इस पूजा स्पेशल गाड़ी में 02 एसएलआरडी, 05 सामान्य, 08 स्लीपर, 02एसी-3, 01 एसी-2 सहित कुल 18 कोचों की सुविधा रहेगी।
देखें दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेनों के नाम व टाइम टेबल-
Next Story
