Begin typing your search above and press return to search.

CG Train News: दीपावली से पहले ट्रेन में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग में यात्री से 3 करोड़ 37 लाख रुपए के जेवर जप्त...

CG Train News: बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस के यात्री से 3.37 करोड़ रुपए का जेवर जब्त किया गया है। दीपावली से पहले चेकिंग में बड़ी माटा में सोना-चांदी मिला है। आरपीएफ ने यह कार्यवाही की है।

CG Train News: दीपावली से पहले ट्रेन में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग में यात्री से 3 करोड़ 37 लाख रुपए के जेवर जप्त...
X
By Gopal Rao

CG Train News: बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल मंडल टास्क टीम नागपुर के द्वारा गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस से एक संदेही यात्री को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सोने व चांदी बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 3.37 करोड़ है।

11 अक्टूबर को मंडल रेलवे सुरक्षा बल मंडल टास्क टीम, नागपुर के द्वारा गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस मे स्पेशल ड्राईव एवं चेकिंग के दौरान आमगाव से गोंदिया के मध्य स्लीपर कोच एस-06 मे एक संदेही पुरूष को मुखबीर की सूचना पर गाड़ी के गोंदिया आगमन पर चेकिंग हेतु चेकिंग किया गया । पूछताछ में अपना नाम नरेश पंजवानी (55) निवासी श्रीनगर बम्बा भवन के पास गोंदिया, थाना-सिटी गोंदिया, जिला गोंदिया बताया। उसके थैले को चेक करने पर सोने के ज्वेलरी 2 किलो 683 ग्राम बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 3.27 करोड़ और चांदी की ज्वेलरी 7 किलो 440 ग्राम जिसकी कीमत 10.44 लाख है। जेवरों की कुल कीमत 3.37 करोड़ है।

बिल प्रस्तुत नहीं करने पर जप्ती

संदेही नरेश पंजवानी ने सोने और चांदी के संबध में उचित दस्तावेज और बिल प्रस्तुत नहीं किया है। इस संबध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोंदिया द्वारा राजस्व खुफिया निदेशालय, नागपुर की टीम के समक्ष पेश किया गया और डीआरआई टीम ने उपरोक्त सोने और चांदी की छड़ और आभूषणों को जब्त कर लिया। साथ ही कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story