Begin typing your search above and press return to search.

CG Train News: एलटीटी व शालीमार एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें प्रभावित, यात्रीगण कृपया ध्यान से देखें यह सूची

CG Train News:– आधुनिकीकरण कार्य का हवाला दे रेलवे ने ट्रेनों को रद्द किया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनें गंतव्य से पहले ही समाप्त हो जाएंगी।

CG Train News: एलटीटी व शालीमार एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें प्रभावित, यात्रीगण कृपया ध्यान से देखें यह सूची
X

CG Train News

By Radhakishan Sharma

Raipur रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल स्थित शालीमार यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य का हवाला दे रेलवे ने ट्रेन परिचालन प्रभावित किया है। इस कारण बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें आगामी 14 दिनों तक रद्द रहेंगी। इनमें दो नियमित व दो साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं।

हावड़ा–मुंबई मार्ग पर चलने वाली शालीमार-एलटीटी-शालीमार नियमित एक्सप्रेस 10-10 दिन और साप्ताहिक एक्सप्रेस 3-3 दिन रद्द रहेंगी। इसके अलावा चार ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में आधे रास्ते से ही समाप्त कर वहीं से लौटाया जाएगा। यह कार्य 23 नवंबर तक चलेगा।

इसी क्रम में बिलासपुर मंडल के बिलासपुर- सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का काम जारी है। चांपा–खरसिया सेक्शन के सारागांव स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 13 नवंबर से शुरू होगा। इस कारण बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन को 13 से 17 नवंबर तक चार दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया:

ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 13 से 23 नवंबर तक।

ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 13 से 21 नवंबर तक।

ट्रेन नंबर 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 12, 13 व 19 नवंबर को।

ट्रेन नंबर 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 14, 15 व 21 नवंबर को।

ट्रेन नंबर 68738 / 68737 बिलासपुर–रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर 13 से 16 नवंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें आधे रास्ते समाप्त होंगी:

ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 18 नवंबर को सांतरा-गाछी स्टेशन ही समाप्त होगी। 20 नवंबर को 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन सांतरा-गाछी से ही एलटीटी के लिए रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 19 नवंबर को सांतरा-गाछी स्टेशन ही समाप्त होगी। यह गाड़ी सांतरा-गाछी एवं शालीमार के बीच रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवंबर तक बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी। यह ट्रेन बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार चौथी लाइन से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवंबर तक बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी।

Next Story