Begin typing your search above and press return to search.

CG Train News: यात्रीगण ध्यान दें...बस्तर दशहरा के लिए चलेगी जनसाधारण स्पेशल ट्रेन, जाने रूट और टाइमिंग

Bastar Dussehra Ke Liye Jansadharan Special Train: जगदलपुर: विश्व प्रसिद्ध और ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के बीच ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और समस्या को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, अब जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच जनसाधारण स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। तो चलिए जानते हैं कि यह ट्रेन कब से कब तक चलेगी और जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच कहां-कहां रूकेगी।

CG Train News: यात्रीगण ध्यान दें...बस्तर दशहरा के लिए चलेगी जनसाधारण स्पेशल ट्रेन, जाने रूट और टाइमिंग
X

CG Train News

By Chitrsen Sahu

Bastar Dussehra Ke Liye Jansadharan Special Train: जगदलपुर: विश्व प्रसिद्ध और ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के बीच ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और समस्या को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, अब जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच जनसाधारण स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। तो चलिए जानते हैं कि यह ट्रेन कब से कब तक चलेगी और जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच कहां-कहां रूकेगी।

दशहरा पर्व में शामिल होने देश-विदेश से पहुंचते हैं लोग

बता दें कि छत्तीसगढ़ का बस्तर दशहरा देश विदेश ही नहीं पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। बस्तर में 75 दिन मनाया जाने वाला दशहरा खास इसलिए भी है क्योंकि बस्तर दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक न होकर आराध्य देवी दंतेश्वरी के प्रति श्रद्धा और शक्ति का पर्व है। यहां दशहरे पर रावण का दहण नहीं किया जाता, बल्कि आराध्य देवी दंतेश्वरी के क्षत्र को रथारूढ़ करके रथ में पूरे शहर में घुमाया जाता है। इस पर्व में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं।

1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक चलेगी जनसाधारण स्पेशल ट्रेन

ऐसे में यात्रियों के अवागमन में कोई दिक्कत न हो इसलिए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच जनसाधारण स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक चलेगी। बताया जा रहा है कि जनसाधारण स्पेशल ट्रेन में 8 जनरल सेकेंड क्लास कोच और 2 सेकेंड क्लास सह लगेज कोच होंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं किया गया है कि जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच जनसाधारण स्पेशल ट्रेन का किराया कितना होगा।

नीचे देखिए ट्रेन की समय सारणी

  • ट्रेन संख्या 08511 जगदलपुर-दंतेवाड़ा स्पेशल ट्रेन- जगदलपुर से सुबह 8 बजकर 15 मिनट में रवाना होगी और 11 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 से 4 अक्टूबर तक चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 08512 दंतेवाड़ा-जगदलपुर स्पेशल ट्रेन- दंतेवाड़ा से सुबह साढ़े 11 बजे रवाना होगी और 2 बजकर 25 मिनट पर जगदलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 से 4 अक्टूबर तक चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 08513 जगदलपुर-दंतेवाड़ा स्पेशल ट्रेन- जगदलपुर से 2 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और साढ़े 5 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 से 4 अक्टूबर तक चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 08514 दंतेवाड़ा-जगदलपुर स्पेशल ट्रेन- दंतेवाड़ा से 6 बजे रवाना होगी और 8 बजकर 45 मिनट पर जगदलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 से 4 अक्टूबर तक चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 08515 जगदलपुर-दंतेवाड़ा स्पेशल ट्रेन- जगदलपुर से रात 10 बजे रवाना होगी और रात 12 बजकर 45 मिनट पर दंतेवाड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 से 3 अक्टूबर तक चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 08516 दंतेवाड़ा-जगदलपुर स्पेशल ट्रेन- दंतेवाड़ा से सुबह 5 बजे रवाना होगी और 7 बजकर 45 मिनट पर जगदलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 से 4 अक्टूबर तक चलेगी।










Next Story