CG Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 19 और 20 जुलाई को 9 पैसेंजर ट्रेने रहेंगी रदद, यात्रा से पहले यहां जानें डिटेल
CG Train News: रेलवे के द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य का हवाला दे 19 और 20 जुलाई को 9 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

CG Train News
CG Train News: बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत दुर्ग बिलासपुर क्षेत्र के सरोना केविन और उरकुरा के मध्य तीसरी लाइन में विद्युतीकृत एवं ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य का हवाला दे रेलवे ने 9 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अपग्रेडेशन कार्य 19 एवं 20 जुलाई को किया जाएगा। जिसके लिए इन दो दिनों को ही 9 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं दो ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त की जाएगी।
रद्द होने वाली गाडियां-
(1) गाड़ी संख्या 68707 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से 19 जुलाई, 2025 को रद्द रहेगी ।
(2) गाड़ी संख्या 68708 दुर्ग-रायपुर मेमू दुर्ग से 19 जुलाई, 2025 को रद्द रहेगी ।
(3) गाड़ी संख्या 68717 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से 19 जुलाई, 2025 को रद्द रहेगी ।
(4) गाड़ी संख्या 68718 दुर्ग-रायपुर मेमू दुर्ग से 19 जुलाई, 2025 को रद्द रहेगी ।
(5) गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू 19 जुलाई, 2025 को रद्द रहेगी ।
(6) गाड़ी संख्या 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू 19 जुलाई, 2025 को रद्द रहेगी।
(7) गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू 19 जुलाई, 2025 को रद्द रहेगी।
(8) गाड़ी संख्या 68701 रायपुर-दुर्ग मेमू 20 जुलाई, 2025 को रद्द रहेगी।
(9) गाड़ी संख्या 68702 दुर्ग-रायपुर मेमू रायपुर से 20 जुलाई, 2025 को रद्द रहेगी ।
गंतव्य से पहले समाप्त / शुरू होने वाली गाड़ियां:-
(1) 19 जुलाई, 2025 को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंडिया मेमू बिलासपुर में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी ।
