CG Train News: रेल यात्री हो रहे परेशान 10-10 घंटे लेट से चल रही ट्रेनें, सुबह आने वाली ट्रेन आई शाम को,यात्री हलाकान
CG Train News: दूरंतो, अहमदबाद, सुपर डीलक्स सहित आधा दर्जन ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। रेलवे ट्रैक मरम्मत और सामाजिक आंदोलनों के चलते ट्रेन लेट होने का आरोप लगा पल्ला झाड़ लेती है। वही 10-10 घंटे ट्रेनों के लेट होने से यात्री हलाकान हो गए हैं।

CG Train News: बिलासपुर। कई ट्रेनों के लेट चलने से यात्री हलाकान है। 10–10 घंटे लेट चल रही ट्रेनें सुबह की बजाय शाम को आ रही है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेल लाइन के निर्माण कार्य और सामाजिक आंदोलनों के कारण ट्रेनों को घंटों तक रोका जा रहा है, जिसका सीधा असर यात्रियों की यात्रा पर पड़ रहा है। शनिवार को भी यही हाल रहा। सुबह 8 बजे बिलासपुर पहुंचने वाली हावड़ा–पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस और समरसता एक्सप्रेस 10-10 घंटे की देरी से शाम को स्टेशन पहुंची और आगे के लिए रवाना हुईं। इसके अलावा अहमदाबाद, दुरंतो, सुपर डीलक्स समेत करीब आधा दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट से आकर गईं।
ट्रेनों की इस लेटलतीफी को लेकर जब भी रेलवे से सवाल किया जाता है, तो उनका एक ही जवाब होता है कि ट्रेनें दूसरे जोन से ही लेट आ रही हैं। जबकि यात्री को इससे कोई सरोकार नहीं है, उनका कहना है कि ट्रेनें समय पर चलनी चाहिए। मुंबई-हावड़ा रूट पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा तक चौथी लाइन लगभग पूरी होने वाली है, लेकिन झारसुगुड़ा से हावड़ा तक अभी तीसरी लाइन का काम ही अधूरा है। इसी तरह चक्रधरपुर, खड़गपुर और रांची की ओर तीसरी लाइन का काम पूरा होने के बाद अब उसे पुरानी लाइनों से जोड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इस काम की वजह से इस रूट पर ट्रेनें रुक-रुक कर घंटों विलंब से चल रही हैं।
मुंबई रूट की ट्रेनें समय पर चल रहीं
मुंबई रूट से आने वाली ट्रेनें अक्सर बिलासपुर तक अपने निर्धारित समय पर पहुंच जाती हैं, लेकिन झारसुगुड़ा पहुंचने के बाद उनकी चाल बिगड़ जाती है। हावड़ा पहुंचते-पहुंचते ये ट्रेनें 3 से 4 घंटे लेट हो जाती हैं। फिर उतने ही विलंब से इन्हें हावड़ा से पुणे, मुंबई या अहमदाबाद रूट पर रवाना किया जाता है। वापसी में मुंबई, पुणे, अहमदाबाद तक पहुंचते-पहुंचते ये अपनी लेटलतीफी काफी हद तक कम कर लेती हैं, लेकिन दूसरे दिन की यात्रा पर फिर विलंब हो जाता है।
ये ट्रेनें भी देर से पहुंचीं
- हावड़ा–मुंबई मेल: 3.30 घंटे
- हावड़ा–मुंबई समरसता एक्सप्रेस: 10 घंटे
- हावड़ा–पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस: 10 घंटे
- हावड़ा–अहमदाबाद एक्सप्रेस: 3 घंटे
- हावड़ा–पुणे दुरंतो एक्सप्रेस: 3.30 घंटे
- पुरी–ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस: 3 घंटे
- आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस: 3 घंटे
- एलटीटी–हावड़ा ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स: 5 घंटे
