Begin typing your search above and press return to search.

CG Train Cancelation News: फिर ट्रेने रद्द: रेलवे ढा रहा यात्रियों पर सितम, लगातार दूसरे दिन 19 यात्री ट्रेनें कैंसिल

CG Train Cancellation News: रेलवे ने एक दिन पहले भी दर्जन भर यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द किया था। अब फिर से 19 यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।

CG Train Cancelation News: फिर ट्रेने रद्द: रेलवे ढा रहा यात्रियों पर सितम, लगातार दूसरे दिन 19 यात्री ट्रेनें कैंसिल
X
By Sandeep Kumar

CG Train Cancellation News बिलासपुर। नवरात्रि के पर्व पर यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे ने एक दिन पहले भी दर्जन भर यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द किया था। अब फिर से 19 यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।

इस बार रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के सिलयारी-माढर रेलवे स्टेशनो के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 407 किलोमीटर 812/07-09 पर स्थित गर्डर लॉन्चिंग का कार्य तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर कार्य कार्य करने के लिए ट्रेनें निरस्त करने का कारण बताया है। यह कार्य 14 अप्रैल को 23.00 बजे से 15 अप्रैल, 2024 को 3 बजे तक (अर्थात 4 घंटे तक) से ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा ।

रेलवे का दावा है कि लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लौंचिंग से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दोरान लेवेल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी । इसी प्रकार इससे रेल परिचालन भी निर्भय एवं संरक्षित होगा । देखें निरस्त गाड़ियों की जानकारी....

रद्द होने वाली गाडियां

01. 14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

02. 14 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

03. 14 अप्रैल, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

04. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

05. 14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

06. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

07. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ साईडिंग पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

08. 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को जूनागढ़ साईडिंग से चलने वाली 08276 जूनागढ़ साईडिंग-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

09. 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

10. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को कोरबा से चलने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

11. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

12. 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

13. 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

14. 14 अप्रैल, 2024 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

15 16 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16. 14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को कोरबा से चलने वाली 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

17. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18256 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

18. 14 अप्रैल, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

19. 16 अप्रैल, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां

20. 15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलाने वाली गाडियां

21. 14 अप्रैल, 2024 को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी- जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।

22. 15 अप्रैल, 2024 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नैनपुर- जबलपुर- कटनी होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story