Begin typing your search above and press return to search.

CG Train Accident: रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे दुर्घटना की जांच, मृतकों के लिए 10 लाख, घायलों के लिए 5 लाख मुआवजा राशि की घोषणा

CG Train Accident: रेलवे ने ट्रेन हादसे में मृतकों के लिए दस लाख और गंभीर घायलों के लिए पांच लाख मुआवजे की घोषणा की है। सामान्य घायलों को एक लाख मुआवजा दिया जाएगा। वही रेलवे सुरक्षा आयुक्त घटना की जांच करेंगे।

CG Train Accident: रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे दुर्घटना की जांच, मृतकों के लिए 10 लाख, घायलों के लिए 5 लाख मुआवजा राशि की घोषणा
X
By Radhakishan Sharma

CG Train Accident: बिलासपुर। जयरामनगर और गतौरा रेलवे स्टेशन के बीच हुए ट्रेन हादसे में मृतकों और घायलों के लिए रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के लिए 10 लाख और गंभीर रूप से घायलों के लिए रेलवे ने 5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। वही सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

बता दें कि जयरामनगर और गतौरा स्टेशन के बीच आज एक ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से मेमू लोकल ट्रेन पीछे से आकर टकरा गई। हाथ से इतना भयानक था कि यात्री ट्रेन के सामने का इंजन और बोगी मालगाड़ी में चढ़ गए। हादसे के बाद ट्रेन के डब्बे चकानाचूर हो गए। रेलवे ट्रैक पर खून और लोहे के टुकड़े फैल गए। मौके पर चिंख पुकार मच गई। तत्काल रेलवे और जिला प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई और रेस्क्यू शुरू किया।

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने चार मौतों की पुष्टि मीडिया से की। हालांकि यह प्रारंभिक तौर पर है। मौत के आंकड़े और बढ़ सकते है। हादसे के बाद जानकारी मिलते ही कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अकलतरा एसडीएम सुमित बघेल और तहसीलदार शशिभूषण सोनी की टीम चिकित्सा दल को लेकर तत्काल मौके के लिए रेस्क्यू हेतु रवाना हुई। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया कि जांजगीर प्रशासन बिलासपुर जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में है और हादसे में घायलों और प्रभावितों के लिए हर आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु तत्पर है।

बताया जा रहा है कि कम्युनिकेशन सिग्नल की गड़बड़ी के चलते लोकल ट्रेन को क्लियरेंस मिल गया और वह ट्रैक पर खड़े मालगाड़ी से जा भिड़ी। रेलवे के मॉनिटरिंग की इसे गंभीर चूक मानी जा रही है।

रेलवे ने घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त स्तर पर कराए जाने के आदेश दिए है। जिससे समुचित जांच और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाया जा सके।

वही हादसे के बाद रेलवे ने

यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं

आपातकालीन संपर्क:

• बिलासपुर – 7777857335, 7869953330

• चांपा – 8085956528

• रायगढ़ – 9752485600

• पेंड्रा रोड – 8294730162

• कोरबा – 7869953330

• उसलापुर - 7777857338

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Next Story