CG Train Accident: ट्रेन हादसे के बाद यात्री ट्रेनें हुई प्रभावित, कटर से काटकर निकाले गए शव, मासूम निकली सकुशल
CG Train Accident: CG Train Accident:–ट्रेन हादसे के बाद कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। कटर से डब्बे को काटकर शव निकाले गए है। वही एक मासूम बच्ची का सकुशल रेस्क्यू किया गया है।

CG Train Accident: बिलासपुर। बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। रेलवे में 6 मौतों की पुष्टि की है। युद्ध स्तर पर रेस्क्यू किया जा रहा है। दस से अधिक एंबुलेंस रेस्क्यू में लगी है। वही कटर से लोहे के डब्बे को काटकर शवों को बाहर निकाला गया है। सबसे खास बात यह कि एक मासूम बच्ची का भी सकुशल रेस्क्यू किया गया है। वही एक्सीडेंट के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।
बिलासपुर स्टेशन के समीप पहले से खड़ी मालगाड़ी से कोरबा की तरफ से आ रही मेमू लोकल ट्रेन पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री गाड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई और चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चिंख पुकार मच गई। जांजगीर रोड बिलासपुर जिला प्रशासन की टीम तथा रेलवे की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड डॉक्टर टीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची रेस्क्यू के लिए 10 से अधिक एम्बुलेंस मौके पर जमी हुई है। वही हादसे के बाद शहर के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में दुर्घटना स्थल में जमा हो गए।
बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम रेलवे अधिकारियों के साथ रेस्क्यू कर रही है। आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय अग्रवाल,एसपी रजनेश सिंह, कमिश्नर अमित कुमार, रेलवे डीसीएम अनुराग कुमार सहित रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
गैस कटर से लोहे की बॉडी को काटकर शव और घायलों को बाहर निकाला गया। खास और चमत्कारिक बात यह है कि एक बच्चा भी सही सलामत ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त डब्बे के अंदर से मिला। उसका सकुशल रेस्क्यू किया गया। एहतियातन बच्ची को रेलवे अस्पताल में रखकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। वही दुर्घटना के कारण यात्री ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। कई ट्रेनें अब अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट से चलेंगी।
इन ट्रेनों को दुर्घटना की वजह से पूनर्निर्धारित किया गया है
* कोरबा से 16.10 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18517 कोरबा - विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 5 घंटे विलंब से रात्रि 21.30 बजे रवाना होगी ।
* कोरबा से 18.13 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18239 गेवरा रोड - नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट विलंब से रात्रि 21.43 बजे रवाना होगी ।
* बिलासपुर से 18.50 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर - टाटानगर एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से रात्रि 21.50 बजे रवाना होगी ।
