Begin typing your search above and press return to search.

CG Train Accident News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, 50 मीटर तक घसीटाया शव... कान में ईयरफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक

CG Train Accident News: दिल को झकझोर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सामने (Durg Train Accident News) आया है. एक युवक इयरफोन में गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था. इसी बीच ट्रेन आ गयी जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी.

CG Train Accident News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, 50 मीटर तक घसीटाया शव... कान में ईयरफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक
X
By Neha Yadav

Durg Train Accident News: दुर्ग: आजकल हेडफोन - इयरफोन लगाकर सड़क और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलना आम बात हो गयी हैं. लेकिन किसे पता हेडफोन लगाकर चलना काल बन जायेगा. ऐसा ही दिल को झकझोर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सामने (Durg Train Accident News) आया है. एक युवक इयरफोन में गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था. इसी बीच ट्रेन आ गयी जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी.

ट्रेन में कटकर युवक की मौत

हादसा ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग के बालोद-दुर्ग रेलमार्ग पर M-869 नंबर खंभे के पास हुआ है. मृतक की पहचान विष्णु यादव (22 साल) के रूप में हुई है. मृतक विष्णु यादव विद्युत नगर के पास जोगी नगर का रहने वाला था. वह मजदूरी करता था. विष्णु यादव की गुरुवार 16 अक्टूबर की सुबह ट्रेन में कटकर मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक़, मृतक विष्णु यादव हमेशा की मजदूरी के करने घर से टिफिन लेकर जा रहा था. वो इयरफोन में गाना सुनते हुए जा रहा था. वो गाना सुनते हुए ही रेलवे ट्रैक पार करने लगा. इसी बीच ट्रेन आयी लेकिन इयरफोन की वजह से उसे कुछ पता नहीं चल पाया. और वो ट्रेन की चपेट में आ गया. और उसकी मौत हो गई. टक्कर के बाद युवक करीब 50 मीटर तक वो ट्रेन के साथ घसीटता चला गया. उसके शव के कई टुकड़े हो गए.

घटना की जाँच में जुटी पुलिस

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घटना स्थल से मृतक का टिफिन और मोबाइल चार्जर केबल मिला है. फ़िलहाल आगे की जाँच जारी है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story