Begin typing your search above and press return to search.

CG Train Accident: छत्‍तीसगढ़ में रेल हादसा, पेड़ से टकराकर पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, लोको पायलट घायल

CG Train Accident:

CG Train Accident: छत्‍तीसगढ़ में रेल हादसा, पेड़ से टकराकर पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, लोको पायलट घायल
X

CG Train Accident

By Neha Yadav

CG Train Accident: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रेल हादसा हो गया. शुक्रवार सुबह दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन विशालकाय बरगद पेड़ से टकरा गई. और ट्रेन पटरी से उतर गयी. इस घटना में ट्रेन चालक को चोट आई है. उन्हें गंभीर चोट आई हैं. वहीँ, ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया.

जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार, 26 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे हुआ है. दल्लीराजहरा-केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही थी. ट्रैन बालोद होते हुए रायपुर जाने वाली थी. इसी बीच मुल्ले कैंप के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बरगद पेड़ से ट्रैन की टक्कर हो गयी. जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई.

टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीँ इस हादसे में ट्रेन के लोको पायलट को हलकी चोटें आयी है. घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बाकी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे टीम मौके पर पहुंची. राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. पटरी से पेड़ को हटाने का काम जारी है. बताया जा रहा है देर रात हुई भारी के चलते बारिश पेड़ गिरी है. घटना की जांच की जा रही है.

ट्रेन एक्सीडेंट के बाद इस ट्रैक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. कई ट्रेने प्रभवित हुई है. भानुप्रतापपुर से दुर्ग रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story