Begin typing your search above and press return to search.

CG To Goa Special Train : सर्दियों की छुट्टियां और नए साल का जश्न : छत्तीसगढ़ से गोवा टूर का शानदार मौका, सीधे चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

CG To Goa Special Train : यदि आप इस साल शीतकालीन अवकाश और नए साल का जश्न गोवा के सुनहरे समुद्र तटों पर मनाने की योजना बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे ने आपकी यात्रा को बेहद आसान बना दिया है।

CG To Goa Special Train : सर्दियों की छुट्टियां और नए साल का जश्न : छत्तीसगढ़ से गोवा टूर का शानदार मौका, सीधे चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
X

CG To Goa Special Train : सर्दियों की छुट्टियां और नए साल का जश्न : छत्तीसगढ़ से गोवा टूर का शानदार मौका, सीधे चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

By UMA

CG To Goa Special Train : रायपुर/बिलासपुर। यदि आप इस साल शीतकालीन अवकाश और नए साल का जश्न गोवा के सुनहरे समुद्र तटों पर मनाने की योजना बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे ने आपकी यात्रा को बेहद आसान बना दिया है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और मांग को देखते हुए, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने बिलासपुर और मडगाँव (गोवा) के बीच एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह पहल उन यात्रियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, जिन्हें अक्सर पीक सीजन में गोवा के लिए सीधी या कंफर्म सीट नहीं मिल पाती। यह स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर से 10 जनवरी 2026 की अवधि के लिए, कुल चार फेरों में चलाई जाएगी।

CG To Goa Special Train : पूरा शेड्यूल और कनेक्टिविटी

यह शीतकालीन स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 08241/08242) दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे लगाएगी। बिलासपुर से मडगाँव (08241) के लिए ट्रेन 20, 27 दिसंबर, 3 और 10 जनवरी को प्रत्येक शनिवार को दोपहर 14:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन यानी रविवार को देर रात 02:15 बजे मडगाँव पहुँचेगी, जिससे यात्रियों को गोवा पहुँचते ही अपना पूरा दिन घूमने के लिए मिल जाएगा। वापसी में, मडगाँव से बिलासपुर (08242) के लिए ट्रेन 22, 29 दिसंबर, 5 और 12 जनवरी को प्रत्येक सोमवार को सुबह 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मंगलवार को शाम 16:00 बजे बिलासपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों रायपुर, दुर्ग और राजनांदगाँव के साथ-साथ महाराष्ट्र के गोंदिया और नागपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव लेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को भी गोवा के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

लंबा रूट और स्टॉपेज का विवरण

यह स्पेशल ट्रेन एक विस्तृत रूट को कवर करेगी। बिलासपुर से चलने के बाद यह भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव, गोंदिया और नागपुर में रुकते हुए आगे बढ़ेगी। महाराष्ट्र में यह वर्धा, बड़नेरा, अकोला, भुसावल, मनमाड, नाशिक रोड, कल्याण, और पनवेल जैसे बड़े जंक्शनों पर ठहरेगी। गोवा पहुँचने से पहले यह ट्रेन महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के लोकप्रिय तटीय स्टेशनों, जैसे चिपलून, रत्नागिरी और संगमेश्वर रोड को भी कवर करेगी। यह यात्रा न केवल गोवा के लिए सीधी राह आसान करेगी, बल्कि रास्ते में पश्चिमी घाट और कोंकण रेलवे के सुंदर दृश्यों का भी आनंद देगी। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए एक शानदार विकल्प है जो हवाई मार्ग से यात्रा नहीं करना चाहते या जिनके लिए नियमित ट्रेनों में बुकिंग संभव नहीं हो पाई है।

Next Story