Begin typing your search above and press return to search.

CG Tigress Rescue: शहर में घुस आई बाघिन, लोगों में दहशत, वन विभाग ने ऐसे पकड़ा, मंत्री ने किया वीडियो शेयर...

CG Tigress Rescue: पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में एक बाघिन घुस आई थी। पांच छह दिनों से बाघिन इधर-उधर विचरण कर रही थी। बाघिन के होने की खबर के बाद से पूरे इलाके में दहशत थी। वन विभाग को सूचना मिलने के बाद बाघिन का ट्रैंकुलाइज कर उसे पकड़ा गया और पिंजरे में बंद कर टाईगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।

CG Tigress Rescue: शहर में घुस आई बाघिन, लोगों में दहशत, वन विभाग ने ऐसे पकड़ा, मंत्री ने किया वीडियो शेयर...
X
By Sandeep Kumar

CG Tigress Rescue: जीपीएम। चिरमिरी के रिहायशी इलाकों में बीते एक सप्ताह से विचरण करने वाली बाघिन को ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। वन मंत्री केदार कश्यप ने इसका एक वीडियो भी अपने फेसबुक में पोस्ट किया है। मंत्री ने पोस्ट में लिखा...कोरिया वनमण्डल बैकुण्ठपुर के पूर्वी साजापहाड़ बीट में राष्ट्रीय पशु बाघ (बाघिन) के विचरण की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल विभाग की टीम ने रेस्क्यू टीम बनाकर बाघिन का सुरक्षित रेस्क्यू किया। साथ ही बाघिन को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के निर्देश दिये गये हैं।

सरगुजा से वन संरक्षक (वन्यप्राणी) केआर बढ़ई की अगुवाई में बाघिन को रेस्क्यू करने कानन पेंडारी से डॉ. पीके चंदन, तमोर पिंगला एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर से डॉ. अजीत पांडेय व जंगल सफारी रायपुर से डॉ. वर्मा पहुंचे थे। उनकी निगरानी में आज शाम 4 बजे बाघिन को रेस्क्यू कर सुरक्षित ले जाया गया। मादा बाघ को नगर निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी बघनच्चा दफाई के पास जंगल में ट्रैंकुलाइज किया गया। फिर उसे ग्रीन नेट से ढंककर पिंजरे में डाला गया। इसके बाद वन विभाग के ट्रक में लोड कर ले जाया गया। इस दौरान बाघिन को देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वन मुख्यालय रायपुर से निर्देश मिलने पर बाघिन को किसी टाइगर रिजर्व छोड़ा जाएगा।

बता दें कि बीते एक सप्ताह से कोरिया वनमण्डल बैकुण्ठपुर के पूर्वी साजापहाड़ बीट में बाघिन के विचरण के प्रमाण मिलने के बाद से ही वन विभाग का अमला पूरी तरह से अलर्ट रहकर लगातार निगरानी बनाए हुए था। बाघिन के विचरण क्षेत्र में वनों के चारों ओर गांव बसे हुए हैं, इसको ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही थी। वन मंडलाधिकारी ने बाघिन के रेस्क्यू और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक वन्यप्राणी को पत्र लिखकर ट्रैंकुलाईजेशन और परिवहन की अनुमति भी मांगी थी।

वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि इस बाघिन के विचरण की पुष्टि ट्रैप कैमरा एवं प्रत्यक्ष रूप से हुई थी। इसके बाद वन विभाग का अमला सक्रिय होकर ग्रामीणों और चरवाहों को सावधानी बरतने तथा जंगल ने जाने की लगातार हिदायत दे रहा था। यह बाघिन आज नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 15 एवं 6 नम्बर गोलाई (बगनचा) में एक बाड़ी में घुस गई थी। गश्ती दल बाघिन के मूव्हमेंट पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहा था। बाघिन ने 2 मवेशी का शिकार भी किया था।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story