CG TI Ki Maut: थाना प्रभारी की मौत, ट्रेनिंग से लौटने के दूसरे दिन करंट के हुए शिकार
CG TI Ki Maut: ट्रेनिंग से वापस अपने गृहग्राम लौटे टीआई की लटक रहे खुले तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस विभाग में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है।

CG TI Ki Maut: अंबिकापुर। थाना प्रभारी की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। जशपुर जिले में पदस्थ थाना प्रभारी कल रात राजधानी रायपुर से ट्रेनिंग खत्म कर अंबिकापुर जिले में स्थित अपने गृहग्राम गए थे। इस दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
जशपुर जिले के नारायणपुर थाने में थाना प्रभारी के पद पर निरीक्षक रामसाय पैंकरा (54) पदस्थ थें। एक दुखद घटना में आज उनकी मौत हो गई। निरीक्षक रामसाय पैंकरा जशपुर से सात दिनों की ट्रेनिंग के लिए रायपुर के चंद्रखुरी पुलिस अकादमी गए थे। कल ट्रेनिंग खत्म होने के बाद अंबिकापुर जिले में स्थित अपने गृहग्राम चले गए। उनका गृह ग्राम अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुर हैं। यहां अपने नए मकान में थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा रात रुके थे। आज सुबह अपने पुराने मकान में कुछ जरूरी सामान लेने गए थे।
पुराने मकान में पर्याप्त रोशनी नहीं थी और अब इस घर के रखाव पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा था। बरसात के मौसम में बदली होने के चलते अंधेरा भी था। यहां सामान खोजते हुए निरीक्षक का हाथ दीवार पर लटकते हुए खुले बिजली की तार से छू गया। तार में करंट प्रवाहित था। जिसके चलते करंट की चपेट में आकर बेहोशी की हालत में निरीक्षक रामसाय जमीन पर गिर पड़े।
रामसाय पैंकरा थोड़ी देर में ही पुराने मकान से समान खोज कर वापस आने की बात कह कर गए थे। पर जब वह वापस नहीं आए तब उनकी पत्नी उन्हें खोजते हुए पुराने घर पहुंची। यहां उन्होंने देखा कि टीआई जमीन पर बेसुध गिरे हुए हैं और उनका हाथ बिजली की तार से चिपका हुआ है तथा उसे चिंगारी निकल रही है। टीआई की पत्नी ने झाड़ू की सहायता से उनके हाथ से तार को अलग किया और अन्य परिजनों तथा ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पर डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना जशपुर जिले में लगते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई हैं। उनके थाने और जिले के सहकर्मी शोक संतप्त हैं। विभागीय सहयोगियों के अनुसार रामसाय पैंकरा एक जिंदादिल, कर्तव्यनिष्ठ और अपने विभाग के कर्मचारियों के लिए संवेदनशील अफसर थे। उनके जाने से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है।
जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने निरीक्षक के निधन पर अपने गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से की है। एसएसपी शशिमोहन सिंह कहा कि रामसाय पैंकरा के निधन से पुलिस महकमें को एक काबिल अधिकारी का नुकसान हुआ है।
