Begin typing your search above and press return to search.

CG Tendu Patta Scam News: तेंदूपत्ता घोटाले की विवेचना करने EOW टीम पहुंची धुर नक्सल इलाकों में, गरीब आदिवासी बोले...एक पैसा नहीं मिला, 3.92 करोड़ खा गए अफसर...

CG Tendu Patta Scam News: छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता घोटाले की जांच करने ईओडब्लू की टीम पहली बार बस्तर के घोर नक्सल इलाकों में पहुंचकर ग्रामीणों की चौपाल लगाई। आदिवासियों ने बताया ईओडब्लू के अफसरों को बताया कि बोनस का एक नया पैसा उन्हें नहीं मिला। प्रकरण की विवेचना अंतर्गत मड़ईगुड़ा, गोलापल्ली, किस्टाराम, जगरगुण्डा, चिंतलनार, चिंतागुफा, भेज्जी, कोंटा तथा पोलमपल्ली के दूरस्थ अंदरूनी एवं पहुंचविहीन मार्गों में जाकर ग्रामीणों से पूछताछ करने पर ग्रामीणों द्वारा बोनस स्कीम के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की और प्रकरण में महत्वपूर्ण साक्ष्य दिये। विस्तृत जांच-पड़ताल के बाद जांच एजेंसी ने आज 14 आरोपियों के खिलाफ 4500 पेज का चालान पेश कर दिया।

CG Tendu Patta Scam News: तेंदूपत्ता घोटाले की विवेचना करने EOW टीम पहुंची धुर नक्सल इलाकों में, गरीब आदिवासी बोले...एक पैसा नहीं मिला, 3.92 करोड़ खा गए अफसर...
X
By Gopal Rao

CG Tendu Patta Scam News: रायपुर। तेंदूपत्ता घोटाले में सुकमा के डीएफओ अशोक पटेल को ईओडब्लू पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आगे केस में चालान तैयार करने ईओडब्लू की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। कस्टाराम, जगरगुण्डा, चिंतलनार, चिंतागुफा जैसे गांवों में पुलिस और सरकारी अमला जाने से कांप जाता है, ईओडब्लू के अफसर वहां कैंप लगाकर ग्रामीणों से पूछताछ की।

बता दें, अशोक कुमार पटेल, डी0एफ0ओ0, वनमंडल सुकमा के द्वारा लोकसेवक के पद पर पदस्थ होते हुए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए वन विभाग के अधिकारियों एवं वनमंडल से संबंधित विभिन्न प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण एवं पोषक अधिकारीगण के साथ मिलकर अपने-अपने पदों का दुरूपयोग करते हुए आपराधिक षड़यंत्र कर वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 सीजन के तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक हेतु संग्राहको को प्रदान किए जाने वाली राशि (करीब 7 करोड़) का एक बड़ा हिस्सा जो करोड़ो रुपयो में है, आपस में मिलकर संग्राहकों को वितरित न करने हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसे असल रूप में उपयोग किया गया है। प्रकरण में अब तक की विवेचना में 17 समितियों में से 8 दूरस्थ समितियों के संबंध में जांच की गई, जिस पर राशि 3,92,05,362 रूपये का गबन किया जाकर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचायी जाना पाया गया है। उपरोक्त वर्णित आरोप में आज दिनांक 15.07.2025 को कुल 14 आरोपी लोकसेवकगण - 01 वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) अशोक कुमार पटेल, 04 वनकर्मी/पोषक अधिकारी (चैतूराम बघेल, देवनाथ भारद्वाज, मनीष कुमार बारसे, पोड़ियामी इड़िमा (हिडमा) एवं 09 समिति प्रबंधक (पायम सत्यनारायण उर्फ शत्रु, मोह0 शरीफ, सी.एच. रमना (चिटटूरी), सुनील नुप्पो, रवि कुमार (रवि कुमार गुप्ता), आयतू कोरसा, मनोज कवासी, राजशेखर पुराणिक उर्फ राजू, बी.संजय रेड्डी) के विरूद्ध माननीय विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) दंतेवाड़ा में लगभग 4500 पेज का अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।

उल्लेखनीय है कि बस्तर क्षेत्र के घोर नक्सल एवं अति संवेदनशील आदिवासी बहुल क्षेत्र में तेंदूपत्ता वहां के निवासियों की आजीविका का अत्यंत महत्वपूर्ण साधन हैं जिसके माध्यम से वे अपने परिवार का जीवन-यापन करते हैं। प्रकरण की विवेचना अंतर्गत मड़ईगुड़ा, गोलापल्ली, किस्टाराम, जगरगुण्डा, चिंतलनार, चिंतागुफा, भेज्जी, कोंटा तथा पोलमपल्ली के दूरस्थ अंदरूनी एवं पहुंचविहीन मार्गों में जाकर ग्रामीणों से पूछताछ करने पर ग्रामीणों द्वारा बोनस स्कीम के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की और प्रकरण में महत्वपूर्ण साक्ष्य दिये। प्रकरण में अन्य 09 समितियों के संबंध में जांच जारी है।


Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story