Begin typing your search above and press return to search.

CG Tehsildar Transfer: तहसीलदारों के हुए तबादले, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के भी बदले गए प्रभार

CG Tehsildar Transfer: बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तहसीलदारों,नायब तहसीलदारों और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के बीच कार्य आबंटन किया है।

CG Tehsildar Transfer: तहसीलदारों के हुए तबादले, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के भी बदले गए प्रभार
X
By Radhakishan Sharma

CG Tehsildar Transfer: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में तहसीलदारों के कार्यभार में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बदलाव किया है। बदलाव में सात तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रभावित हुए हैं। पचपेड़ी के तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू को बिलासपुर का मुख्य तहसीलदार बनाया गया है जबकि बिलासपुर की तहसीलदार गरिमा ठाकुर को अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर बनाया गया है। इसके अलावा पंकज सिंह भू अभिलेख अधीक्षक से तखतपुर तहसीलदार का प्रभार वापस लेते हुए उन्हें वापस भू अभिलेख शाखा जिला बिलासपुर बुलाया गया है। बिलासपुर के नायब तहसीलदार विभोर यादव को नायब तहसीलदार सकरी बनाया गया है। वही नायब तहसीलदार सकरी नेहा कौशिक को नायब तहसीलदार बिल्हा बनाया गया है।

इसी तरह राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के भी प्रभार बदले गए हैं। अतिरिक्त कलेक्टर ज्योति पटेल से एडीएम का प्रभार वापस लेकर जिले में सबसे सीनियर एडीएम शिव बनर्जी को एडीएम का चार्ज दिया गया है। उन्हें स्थानीय निर्वाचन, शस्त्र लाइसेंस, सीएसआर, पासपोर्ट समेत 32 विभागों के प्रभार सौंपे गए है। एडीएम ज्योति पटेल के पास 25 विभाग वही एडीएम श्याम दुबे के पास 15 विभागों के चार्ज रहेंगे। संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान के पास नजूल, नाज़रात,वित्त,स्थापना, जनसंपर्क, जनदर्शन, जनशिकायत, जन चौपाल मुख्यमंत्री जन चौपाल रीडर टू कलेक्टर का प्रभार रहेगा।

वहीं डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी के पास बिल्हा एसडीएम के साथ भू अर्जन– भू आबंटन,नोडल अधिकारी का प्रभार होगा। शिव कंवर के पास भाड़ा नियंत्रण अधिकारी का प्रभार होगा।





Next Story