CG Tehsildar Strike: छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों की हड़ताल का Side Effect, 20 हजार फाइलों का लगा अंबार, छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित
CG Tehsildar Strike: छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों की हड़ताल जारी है. राज्य भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सप्ताह भर से हड़ताल पर है. तहसीलदारों की हड़ताल से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

CG Tehsildar Strike
CG Tehsildar Strike: रायपुर: छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों की हड़ताल जारी है. राज्य भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सप्ताह भर से हड़ताल पर है. तहसीलदारों की हड़ताल से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने और जमीन रजिस्ट्री के काम रुक गए हैं. वहीँ, तहसीलों और सभी राजस्व न्यायालयों में 20 हजार से अधिक फाइलें पेंडिंग पड़ी हुई है.
तहसीलदारों की हड़ताल से परेशान आम लोग
जानकारी के मुताबिक़, सोमवार 4 अगस्त को तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की हड़ताल का 8वां दिन था. तहसीलदार व नायब तहसीलदार संसाधनों की कमी, मानवीय संसाधन, तकनीकी सुविधाएं, सुरक्षा, शासकीय वाहन एवं प्रशासनिक सहयोग समेत अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हड़ताक की वजह से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. साथ ही स्कूल कॉलेज के बच्चे भी परेशान है.
काम काज हुए ठप
दरअसल, हड़ताल की वजह से तहसील और राजस्व से जुड़े सभी काम ठप पड़ गए हैं. भूमि संबंधी सभी कार्य, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, फौती नामांतरण, खाता विभाजन और सीमांकन समेत कई प्रमुख कार्य नहीं हो पा रहे हैं. वहीँ, शैक्षणिक सत्र के चलते स्कूली बच्चे और कॉलेज के छात्र आय प्रमाण पत्र, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे हैं.
20 हजार से अधिक फाइलें पेंडिंग
इसी तरह भूमि सीमांकन, अतिक्रमण व त्रुटि सुधार जैसे काम के लिए किसान परेशान है. जिनकी भूमि रजिस्ट्रीकरण ही चुकी है प्रमाणीकरण के लिए अटके पड़े हैं. अधिक्ता, अर्जीनवीस, दस्तावेज लेखक व स्टांप वेंडरों को काम नहीं मिल रहा है. कार्यालय में खाली बैठे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सीमांकन, बंटवारा और फौती नामांतरण के मामलों पर फैसला नहीं हो पा रहा है. जिस वजह से तहसीलों और सभी राजस्व न्यायालयों में 20 हजार से अधिक फाइलें पेंडिंग पड़ी हुई है.
