Begin typing your search above and press return to search.
CG Tehsildar News: थाने के सामने तहसीलदार बैठे आमरण अनशन पर, प्रशानिक अमले में मचा हड़कंप, पढ़िए क्या है मामला...
CG Tehsildar News: कलेक्टर के गार्ड ने तहसीलदार के बेटे के साथ मारपीट कर दी। थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया है। परेशान तहसीलदार सिटी कोतवाली थाने के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। मामला सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले का है।

CG Tehsildar News: सारंगढ़। सारंगढ़ सिटी कोतवाली के सामने कोरबा में पदस्थ तहसीलदार बंदे राम भगत आमरण अनशन पर बैठ गए है। तहसीलदार का आरोप है कि 20 जनवरी को उनके पुत्र राहुल भगत के साथ कलेक्टर के गार्ड ने गालीगलौज और मारपीट की है।
48 घंटे बीतने के बाद भी उनके पुत्र के आवेदन पर सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। तहसीलदार बंदे राम भगत ने बताया कि मारपीट से उनके पुत्र के कान का पर्दा फट गया है। फिर भी पुलिस कार्यवाही के नाम पर घुमा रही है। तहसीलदार के धरने पर बैठेने की खबर के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। समाचार लिखे जाने तक तहसीलदार धरने पर बैठे हुए है।
Next Story
