Begin typing your search above and press return to search.

CG तीन पुलिसकर्मी सस्पेंडः अवैध शराब के साथ पकड़ी गई महिला से पैसे का लेनदेन, एसपी ने किया निलंबित...

CG: आबकारी प्रकरण के मामले में पकड़ी गई महिला से पैसे का लेनदेन करना तीन पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। एसपी अंकिता शर्मा ने कार्रवाई करते हुये तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।

CG तीन पुलिसकर्मी सस्पेंडः अवैध शराब के साथ पकड़ी गई महिला से पैसे का लेनदेन, एसपी ने किया निलंबित...
X
By Sandeep Kumar

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला की कप्तान ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब के साथ पकड़ी गई महिला से पैसे लेनदेन के मामले में थाने के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। सस्पेंड़ पुलिसकर्मियों में चौकी प्रभारी, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल है।

दरअसल, 20 मई को चौकी अडभार क्षेत्र से अवैध रूप से शराब विक्रेता महिला को पकडकर चौकी लाया गया था। संदेही से पैसा लेकर छोडने की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। प्रथम दृष्टया सउनि हीराराम सांवरा, प्रधान आरक्षक 17 पुष्पेन्द्र कंवर एवं आरक्षक 116 दीपक साहू का यह कृत्य विभागीय गरिमा के प्रतिकुल आचरण एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही पाया गया।

एसपी अंकिता शर्मा ने अनुशासनिक कार्रवाई अपेक्षित होने से तत्काल निलंबित कर रक्षित केन्द्र सक्ती सम्बद्ध किया गया है।

निलंबन अवधि में उपरोक्त कर्मचारियो को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम चौकी अडभार में पदस्थ चौकी प्रभारी सउनि हीराराम सांवरा, प्रधान आरक्षक 17 पुष्पेन्द्र कंवर, एवं आरक्षक 116 दीपक साहू

यह कार्रवाई भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के प्रति अपनाई गई “शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance)” के तहत लिया गया है।





Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story