Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher Suspended: शिक्षक सस्पेंड: नेताओं और अफसरों के खिलाफ व्यंगात्मक कविता लिखने वाले सहायक शिक्षक सस्पेंड, पढ़िए क्या था व्यंग्य

CG Teacher Suspended: छत्तीसगढ़ के जशपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. नेताओं और अफसरों के खिलाफ व्यंगात्मक कविता लिखने वाले सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है

CG Teacher Suspended: शिक्षक सस्पेंड: नेताओं और अफसरों के खिलाफ व्यंगात्मक कविता लिखने वाले सहायक शिक्षक सस्पेंड, पढ़िए क्या था व्यंग्य
X

CG Teacher Suspended

By Neha Yadav

CG Teacher Suspended: रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. नेताओं और अफसरों के खिलाफ व्यंगात्मक कविता "कलेजे को ठंडक" लिखने वाले सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, कांसाबेल के शासकीय प्राथमिक शाला सरई टोली के सहायक शिक्षक श्री रवि खटकर ने 20 मई 2024 की रात को 10.10 बजे व्हाट्सप्प ग्रुप "शिक्षक कांसाबेल" में एक व्यंगात्मक कविता "कलेजे को ठंडक" शेयर की थी. यह कविता गर्मी में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर शिक्षा विभाग के अफसरों और नेताओं के खिलाफ लिखी गयी थी. कविता कुछ इस प्रकार है..

कलेज़े मे ठंडक

(व्यंग्य )

जैसे ही स्कूलों मे,

30 अप्रैल का दिन आया

शिक्षा विभाग के अधिकारियो का

सर चकराया

एक अधिकारी ने दूसरे से कहा -

अरे ! फिर शिक्षकों की डेढ़ माह की छुट्टी हो जायगी

ये घर मे परिवार संग,

आराम करेंगे

हम भीषण गर्मी मे काम करेंगे

कोई तरीका तो बताओ,

इनका भी पसीना निकलवाओ

दूसरे ने कहा -

सर ! बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता का सहारा ले सकते है

इन शिक्षकों को समर कैम्प के, नाम पर ठग सकते है

ऐसा क्रन्तिकारी काम हम

पहले भी कर चुके है

सूखाग्रस्त क्षेत्र मे मध्यान्ह भोजन के नाम इन्हे छल चुके है

पहले अधिकारी ने कहा -

मंत्री तक शिकायत तो नहीं होंगी

दूसरे ने धीमे स्वर मे कहा -

एक राज की बात बताऊ -

जो बच्चे बचपन मे

पढ़ाई से किनारा करते है

वो ही तो सामान्यतः

आगे चलकर नेता बनते है

शिक्षा व्यवस्था जटिल है

वो कहा समझ पाएंगे?

यदि समझने की कोशिस करेंगे

तो बीमार पड़ जायेंगे

इसलिए पूरी शिक्षा व्यवस्था को हम ही चलाते है

इनसे तो हम मात्र

सिग्नेचर कराते है

जहाँ तक विभिन्न संघो की बात है

उन्हें तो संघठित होने मे ही

बहुत वक्त लगेगा

तब तक हमारा समर कैम्प चलेगा

वैसे भी शिक्षा गुणवत्ता से,

हमारा कोई लेना देना नहीं है

हम सभी जानते है कि -

समर कैम्प मे बच्चे,

बिलकुल नहीं आएंगे

पर हम अपने कलेज़े को

ठंडक पहुंचा पाएंगे

क्योंकि -----

समर कैम्प के नाम पर

शिक्षक तो पिसायेंगे ,

सहायक शिक्षक निलंबित 

इस पर बीईओ कांसाबेल को जांच के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के प्रतिवेदन के आधार पर जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक रवि खटकर को निलंबित कर दिया है. इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार सहायक शिक्षक रवि खटकर ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधि / योजनाओं, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध अनर्गल टिप्पणी करते हुए विभाग की छवि धुमिल को किया है. संबंधित का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 के सर्वथा विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है.

देखें आदेश ...





Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story