Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher Suspended: लापरवाह प्राचार्य, शिक्षकों पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई... प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षक निलंबित...

CG Teacher Suspended: स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर स्कूल परिसर में गंदगी देख भड़क उठे...कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संकुल, समन्वयक, प्राचार्य समेत पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है...

CG Teacher Suspended: लापरवाह प्राचार्य, शिक्षकों पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई... प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षक निलंबित...
X
By Sandeep Kumar

CG Teacher Suspended: बिलासपुर। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर आत्मानंद स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे। स्कूल परिसर में गंदगी और शिक्षकों में स्वेच्छाचारिता के चलते स्कूल के प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षकों को कलेक्टर अवनीश शरण ने निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर अवनीश शरण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय जयरामनगर ब्लॉक मस्तूरी में पहुंचे थे। यहां आठवीं तक की कक्षा संचालित है। आत्मानंद विद्यालय में प्राइमरी व मिडिल स्कूल दोनों संचालित है। अंग्रेजी माध्यम में प्राइमरी स्कूल संचालित है। जबकि हिंदी माध्यम में मिडिल स्कूल संचालित है। कलेक्टर जब यहां पहुंचे तब स्कूल में साफ– सफाई नहीं मिली। इसके अलावा कुछ शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर तो थे पर वह स्कूल में उपस्थित नहीं थे। इस कलेक्टर ने गंभीर माना और महिला प्राचार्य एम मोइत्रा को इसके लिए जवाबदार माना। संकुल समन्वयक के द्वारा भी नियमित निरीक्षण कर कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय जयरामनगर में पांच को निलंबित करने के निर्देश दिए है।

0 एक शिक्षक ने एडवांस मे कर दिया था हस्ताक्षर

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एक और बड़ी गड़बड़ी पकड़ी. शिक्षक मनोज तिवारी ने अटेंडेंस रजिस्टर में सोमवार तक अपनीबूपस्थिति दर्ज करा दी थी। सोमवार को भी वे स्कूल नहीं जाने वाले थे। इस तरह के फर्जीवाड़े. को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई।

0 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय जयराम नगर ब्लॉक मस्तुरी निलंबन की अनुशंसा वाले शिक्षकों के नाम -

एम मोइत्रा प्राचार्य, मनोज कुमार तिवारी

व्याख्याता (एल बी). उषा महानंद

व्याख्याता (एल बी), प्रदीप कुमार राठौर

व्याख्याता (एल बी) व गणेश राम मिरी

संकुल समन्वयक।

0 धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

स्कूल में अध्ययन अध्यापन व्यवस्था को देखने के बाद कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. तैयारियों का जायजा लिया व् समिति प्रभारी व् कर्नचारियों को जरूरी निर्देश भी दिया.

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story