CG Teacher Suspend News: शराबी शिक्षक सस्पेंड: शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, जेडी ने किया निलंबित
CG Teacher News: शराबी शिक्षक को जेडी, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। डीईओ की अनुशंसा के बाद जेडी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। देखें जेडी का आदेश।

CG Teacher News: बिलासपुर। शराबी शिक्षक को जेडी, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। डीईओ की अनुशंसा के बाद जेडी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। देखें जेडी का आदेश।
जेडी द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के पत्र सात नवंबर 2025 के अनुसार हितेन्द्र तिवारी, प्रभारी प्रधान पाठक (मूल पद शिक्षक एल.बी.) शासकीय पू. मा.वि. नेवारी, वि.खं. मस्तूरी जिला बिलासपुर द्वारा शराब सेवन कर शाला में कर्तव्य पर उपस्थित होना पाया गया हैं। शराब सेवन किये हुए स्थिति में तिवारी का वीडियो ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच से प्राप्त हुआ हैं। उक्त घटना से नेवारी ग्रामवासी आकोश में हैं। हितेन्द्र तिवारी का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर से प्राप्त प्रस्ताव एवं छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत हितेन्द्र तिवारी, शिक्षक एल. बी. शास.पू.मा.शाला नेवारी, वि.खं. मस्तुरी को निलंबित किया जाता हैं तथा इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तुरी जिला बिलासपुर नियत किया जाता हैं। निलंबन अवधि में हितेन्द्र तिवारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
क्या है मामला
मस्तूरी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला नेवारी में प्रधान पाठक के पद पर हितेंद्र तिवारी पदस्थ थे। अक्सर वह शराब के नशे में स्कूल आते हैं। गुरुवार को भी वह शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे। कुछ देर बाद इसी हालत में लड़खड़ाते हुए स्कूल से बाहर निकल गए। उन्हें देखकर बच्चे भी उनके पीछे हो लिए थे। वह इतने नशे में थे कि अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। बाहर आते ही वह लड़खड़ा कर स्कूल परिसर में ही जमीन पर गिर पड़े। शराबी शिक्षक को बच्चों ने संभाला पर वह दोबारा गिर पड़े। इसका वीडियो स्कूल के पास मौजूद किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
शराबी शिक्षक के हरकतों की जानकारी मिलने पर ग्रामीण भी स्कूल पहुंचे। ग्राम नेवारी के सरपंच प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने इसकी शिकायत बीईओ से लिखित में की थी। शिकायत में उन्होंने बताया है कि प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं। इस संबंध में पहले भी अधिकारियों को सूचना दी गई है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
देखें आदेश
आदेश की इनको दी जानकारी
- संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय।
- जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर।
- विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तुरी, जिला बिलासपुर।
- प्रधान पाठक शास.पू.मा.वि. नेवारी, वि.खं. मस्तुरी जिला-बिलासपुर।
- कार्यालयीन खंड प्रभारी।
