Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher Suspend: शिक्षक बने सेल्समेन! पढ़ाई की जगह दे रहे थे वजन घटाने- बढाने का फॉर्मूला, हर्बल लाइफ बेचते पकड़े गए, टीचर सस्पेंड

CG Teacher Suspend: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पढ़ाना छोड़ हर्बल प्रोडक्ट्स की नेटवर्क मार्केटिंग करना तीन शिक्षकों को भारी पड़ गया. हर्बल नेटवर्किंग से जुड़े तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया (Durg Teacher Suspended) गया है.

CG Teacher News: नशे में धुत शिक्षक निलंबित, जेडी ने हेडमास्टर का वेतन वृद्धि रोका, पढ़ाने की बजाय स्कूली बच्चों से तैयार करवा रहा था सीमेंट और बजरी का मिश्रण
X
By Neha Yadav

CG Teacher Suspend: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पढ़ाना छोड़ हर्बल प्रोडक्ट्स की नेटवर्क मार्केटिंग करना तीन शिक्षकों को भारी पड़ गया. हर्बल नेटवर्किंग से जुड़े शिक्षक को निलंबित कर दिया (Durg Teacher Suspended) गया है. साथ ही अन्य तीन शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखा गया है.

शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से हुई थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक़, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से शिकायत की गयी थी कि धमधा ब्लाक के कई शिक्षक पढ़ाने के बजाय स्कूल के समय में हर्बल लाइफ जैसी फिटनेस कंपनियों का प्रचार कर रहे है. साथ ही स्कूल से ही ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन में शामिल हो रहे है. इतना ही नहीं शिक्षक हर्बल लाईफ के जरिए लोगों को वजन घटाने और सेहत बनाने सलाह देते हैं और उन्हें हर्बल लाईफ की सदस्यता भी दिलाते हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए थे जांच के आदेश

शिकायत के बाद जिला शिक्षा विभाग ने मामले में संज्ञान लिया. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा ने धमधा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अथर्व शर्मा को जांच के आदेश दिए. जांच में पता चला कुछ शिक्षक शैक्षणिक कार्यों की बजाय हर्बल उत्पादों के प्रचार-प्रसार और हर्बल लाइफ की सदस्यता दिलाने जैसे कार्यों में लगे हुए थे. इतना ही नहीं, ये शिक्षक स्कूल समय में कार्यालयीन बैठकें और ऑनलाइन सेशन तक आयोजित कर रहे थे. जांच रिपोर्ट के अनुसार, इन गतिविधियों से विद्यालयों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही थी और विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था.

आरोपों की पुष्टि के बाद तीन शिक्षक ससपेंड

इन सभी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और निजी नेटवर्क के माध्यम से स्कूल के समय में हर्बल उत्पादों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहने और अध्यापन कार्य करवाना छोड़ ऑनलाइन सेशन और ट्रेनिंग आयोजित करने, हर्बल लाइफ की सदस्यता दिलवाने संबंधी आरोपों की पुष्टि हुई.

जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सहायक शिक्षिका खिलेश्वरी चतुर्वेदी को तत्काल निलंबित कर दिया है. व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोटवानी लोमन वर्मा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए विस्तृत प्रस्ताव संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर को भेजा गया है. वहीं संकुल समन्वयक संकुल केंद्र बोरी (मूल पद – शिक्षक एलबी) बलदाउ पटेल और शिक्षक (एलबी) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दनिया मुकेश चतुर्वेदी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अनुशंसा सहित प्रस्ताव संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग दुर्ग को अग्रेषित किया गया है.

इन्हे किया गया निलंबित

जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमे खिलेश्वरी चतुर्वेदी, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला फुण्डा शामिल है. लोमन वर्मा, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोटवानी, बलदाउ पटेल, सी.ए.सी., संकुल केंद्र बोरी (मूल पद – शिक्षक एलबी) शामिल है. जबकि वहीं संकुल समन्वयक संकुल केंद्र बोरी (मूल पद – शिक्षक एलबी) बलदाउ पटेल और शिक्षक (एलबी) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दनिया मुकेश चतुर्वेदी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अनुशंसा सहित प्रस्ताव संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग दुर्ग को अग्रेषित किया गया है.

गैर-शैक्षणिक कार्य करने पर होगी कार्रवाई

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने कहा कि शासकीय सेवकों की पहली जिम्मेदारी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है. सेवा आचरण नियमों के खिलाफ इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई भी कर्मचारी ऐसे गैर-शैक्षणिक और व्यावसायिक कार्यों में संलग्न पाया गया तो उसके खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story