Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: शिक्षकों के लिए खतरे की घंटी: VSK पोर्टल में पंजीयन नहीं तो इस महीने सैलेरी होगी ब्रेक, मचा हड़कंप

CG Teacher News: विद्या समीक्षा केंद्र एप VSK में शिक्षकों के पंजीयन को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल की नाराजगी के बाद डीईओ ने पत्र जारी किया है। बीईओ को लिखे पत्र में साफ कहा है, जिन शिक्षकों ने अब तक वीएसके में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उनको इस महीने की सैलेरी नहीं मिलेगी। बीईओ को निर्देशित किया है कि ऐसे शिक्षकों का वेतन आहरण ना करें। देखें डीईओ का आदेश।

CG Teacher News: शिक्षकों के लिए खतरे की घंटी: VSK पोर्टल में पंजीयन नहीं तो इस महीने सैलेरी होगी ब्रेक, मचा हड़कंप
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: बिलासपुर। विद्या समीक्षा केंद्र एप VSK में शिक्षकों के पंजीयन को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल की नाराजगी के बाद डीईओ ने पत्र लिखा है। बीईओ को लिखे पत्र में साफ कहा है, जिन शिक्षकों ने अब तक वीएसके में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उनको इस महीने की सैलेरी नहीं मिलेगी। बीईओ को निर्देशित किया है कि ऐसे शिक्षकों का वेतन आहरण ना करें। कलेक्टर के निर्देश से बीईओ पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। डीईओ ने अपने पत्र में साफ लिखा है,अपडेशन में हो रहे विलंब को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है।

बिलासपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी विजय तांडे ने राज्य शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए जिले के बीईओ को पत्र लिखकर व्हीएसके पोर्टल में 100% पंजीयन, उपस्थिति एवं आपार आईडी निमार्ण को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की हिदायत दी है। डीईओ ने साफ लिखा है कि वीएसके में शत-प्रतिशत पंजीयन और अपार आईडी का कार्य पेंडिंग होने की स्थिति में वेतन नहीं मिलेगा। ऐसे शिक्षकों को इस महीने का वेतन आहरण ना करने की हिदायत भी दी है। डीईओ ने पत्र में लिखा है, स्कूल शिक्षा विभाग छग शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान पाठक, व्याख्याता, प्राचार्य की ऑनलाइन उपस्थिति व्हीएसके पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। बार-बार निर्देश के बाद भी व्हीएसके पोर्टल में पंजीयन की गति अत्यन्त धीमी है।

चीफ सिकरेट्री करेंगे समीक्षा

डीईओ द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि 02 फरवरी 2026 को आयोजित कलेक्टर कंफ्रेन्स में मुख्य सचिव, द्वारा व्हीएसके पोर्टल में ऑनलाईन पंजीयन, उपस्थिति की समीक्षा की जाएगी। डीईओ ने सभी बीईओ को हिदायत दी है कि मुख्य सचिव के कांफ्रेंस से पहले पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए।




BEO पर लटकी कार्रवाई की तलवार

जारी पत्र में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से दोटूक कहा है, 27 जनवरी 2026 तक प्रत्येक विद्यालय शत- प्रतिशत शिक्षकों का व्हीएसके पोर्टल में पंजीयन एवं विद्यालय में उपस्थित छात्र, छात्राओं का ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा। व्हीएसके पोर्टल में पंजीयन न करने वाले शिक्षकों का आगामी माह का वेतन आहरण का करने की हिदायत दी गई है। यह भी निर्देशित किया है, 27 जनवरी 2026 तक शत- प्रतिशत पंजीयन न होने के स्थिति में आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जायेगी।

बीईओ को निर्देशित करते हुए कहा है कि निरन्तर निर्देश के बाद भी यू डाईस पोर्टल में आधार वेलिडेट होने के बाद भी विद्यालयों द्वारा आपार आईडी निर्माण नहीं किया जा रहा है। अतः आप इसमें व्यक्तिगत रुचि लेते हुए समस्त शासकीय,अशासकीय विद्यालयों में शत प्रतिशत अपार आईडी निमार्ण हेतु उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

डीईओ ने इनको दी जानकारी

संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय।

प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छग रायपुर।

कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा बिलासपुर।

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर।

जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बिलासपुर।

सर्व संकुल प्रभारी, संकुल विकासखण्ड बिल्हा / कोटा/मस्तूरी/तखतपुर।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story