CG Teacher News: तीन हेड मास्टर और एक शिक्षक सस्पेंड: लापरवाही, अनुशासनहीनता और शराबखोरी के आरोप में हुई कार्रवाई
CG Teacher News: कार्य में लापरवाही और शराबखोरी करने के चलते तीन प्रधान पाठक और एक शिक्षक को निलंबित किया गया है।

CG Teacher News: राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल ने तीन प्रधान पाठक और एक सहायक शिक्षक को अनुशासनहीनता, शराब सेवन और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत की गई है।
जानकारी अनुसार, निलंबित शिक्षकों में प्राथमिक शाला खुर्सीपार खुर्द के सहायक शिक्षक विश्वनाथ चंद्रवंशी हैं, जिन पर स्कूल में शराब सेवन कर आने, अपने कर्तव्यों में घोर लापरवाही के तहत कार्रवाई हुई है।
शासकीय प्राथमिक शाला मातेखेड़ा की प्रधान पाठक गंगा नेताम पर अध्यापन कार्य में रूचि नहीं लेने और पदीय कर्तव्यों में लापरवाही व अनुशासनहीनता की शिकायत है। शासकीय प्राथमिक शाला घोघरे के प्रधान पाठक अरुण कुमार मंडावी पर शराब सेवन सहित पदीय कर्तव्यों में लापरवाही व अनुशासनहीनता के तहत निलंबित किया गया है। प्राथमिक शाला तोतलभर्री के प्रधान पाठक शंकर लाल सलामे पर आरोप है कि वे नशे की हालात में स्कूल पहुंचने के अलावा अपने कर्तव्यों का निर्वाह न करने के साथ-साथ अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का आरोप है। स्कूल में साफ-सफाई व बच्चों की शैक्षणिक स्तर पर भी संतोषप्रद नहीं है।
नवनियुक्त शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर कार्य में लापरवाही बरतने और शराबखोरी करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए है।
जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव प्रवास सिंह बघेल ने एक सप्ताह के भीतर जिले में 6 शिक्षकों का निलंबन आदेश जारी किया है। निलंबित शिक्षकों में पांच प्रधान पाठक है। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता शिक्षा व्यवस्था के लिए हानिकारक है इसके चलते ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। संबंधित शिक्षकों को अनुशासनहीनता के कारण निलंबित कर दिया गया है। ताकि शैक्षणिक माहौल सुधार सके।
