Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: तीन BEO को नोटिस: विभागीय कामकाज की जानकारी देने में बरती लापरवाही, DEO ने मांगा जवाब

CG Teacher News: विभागीय कामकाज का तय समय पर जानकारी उपलब्ध ना कराना जिले के चार में से तीन बीईओ को भारी पड़ गया है। शासकीय काम में लापरवाही बरतने के आरोप में डीईओ विजय तांडे ने तीन बीईओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके लिए डीईओ ने टाइम लिमिट भी तय कर दिया है।

CG Teacher News: तीन BEO को नोटिस: विभागीय कामकाज की जानकारी देने में बरती लापरवाही, DEO ने मांगा जवाब
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: बिलासपुर। राज्य शासन की योजनाओं की समय पर जानकारी उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने वाले जिले के चार में से तीन बीईओ को डीईओ ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब पेश करने के लिय समय भी तय कर दिया है। जवाब संतोषजनक ना पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

राज्य शासन द्वारा स्कूली बच्चों के लिए नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक योजना का संचालन किया जा रहा है। बच्चों को पुस्तकों का वितरण कर दिया गया है। शेष बचे पुस्तकों की डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ से जानकारी मांगी है। डीईओ ने डीपीआई के पत्र का हवाला देते हुए बिलासपुर जिले के सभी चारों बीईओ को पुस्तकों के स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। तय समय पर चार में मात्र एक केाटा बीईओ ने जानकारी उपलब्ध कराई है। शेष तीन बीईओ ने इस ओर ना तो गंभीरता दिखाई और ना ही ध्यान दिया है। अचरज की बात ये कि दोबारा स्मरण पत्र भेजने के बाद भी तखतपुर,मस्तूरी और बिल्हा बीईओ ने पाठ्य पुस्तक की जानकारी नहीं भेजी। पहले विभागीय पत्र और दूसरी मर्तबे स्मरण पत्र के बाद भी समय पर जानकारी ना भेजने से नाराज जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने कोटा बीईओ कमलेश बैरागी, बिल्हा बीईओ सुनीता ध्रुव और मस्तूरी बीईओ शिवराम टंडन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब पेश करने के लिए डीईओ ने तीन दिन की माेहलत दी है।

देखें नोटिस






Next Story