Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: शिक्षामंत्री के सम्मान में खड़े नहीं हुए बच्चे: टीचर पढ़ाना छोड़ हांकते रहे गप्प, प्राचार्य को नोटिस

CG Teacher News: भिलाई शहर से लगे एक स्कूल में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को कुछ अलग ही नजारा दिखाई दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री के साथ जेडी और डीईओ भी थे। स्कूल की अव्यवस्था, प्राचार्य से लेकर टीचरों की बेपरवाही और उससे बढ़कर बच्चों में दिखी संस्कार की कमी ने मंत्री सहित आला अधिकारियों को आहत कर दिया। अव्यवस्था और बेपरवाही से नाराज स्कूल शिक्षा मंत्री प्राचार्य को नोटिस जारी करने का शिक्षा अधिकारियों काे निर्देश जारी किया। पढ़िए भिलाई शहर से लगे एक सरकारी स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री को क्या कुछ नजर आया।

CG Teacher News: शिक्षामंत्री के सम्मान में खड़े नहीं हुए बच्चे: टीचर पढ़ाना छोड़ हांकते रहे गप्प, प्राचार्य को नोटिस
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: भिलाई। युक्तियुक्तकरण के बाद स्कूलों में शैक्षणिक व अकादमिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ भिलाई शहर से लगे गनियारी स्कूल पहुंचे। स्कूल कैम्पस और क्लास में जो अव्यवस्था मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने देखी अचरज में पड़ गए। अचरज के बीच नाराजगी भी नजर आई। दरअसल जब मंत्री आला अधिकारियों के साथ गनियारी स्कूल पहुंचे तब शिक्षक क्लास में बच्चों की पढ़ाई कराने के बजाय आपस में गप्प हांकते नजर आए। मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देखते हुए टीचरों में हड़कंप मच गया। उनकी बेपरवाही तो सामने पकड़ी ही गई थी।

नाराज शिक्षा मंत्री ने प्राचार्य को तलब किया और टीचरों के साथ प्राचार्य को क्लास रूम ले जाने की बात कही। शिक्षा मंत्री का निर्देश सुनते ही प्राचार्य से लेकर शिक्षकों के होश उड़ गए। एक दूसरे को देखने लगे और फिर प्राचार्य और शिक्षक मंत्री व अधिकारियों को क्लास रूम की तरफ लेकर गए। प्राचार्य, टीचर, मंत्री और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी जब नवमीं कक्षा में पहुंचे तब बच्चे भी उसी अंदाज में नजर आए। बिंदास और बेपरवाह। शिक्षकों को क्लास रूम में देखने के बाद भी ना अभिवादन और ना ही सम्मान का भाव। बच्चे अपनी जगह पर बैठे ही रहे। यह देखते ही शिक्षा मंत्री को माजरा समझ में आ गया कि सरकारी स्कूलों में खासकर गनियारी के इस स्कूल में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ना अध्ययन अध्यापन पर ध्यान और ना ही बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का ज्ञान ही दिया जा रहा है। नाराज मंत्री ने स्कूल के प्राचार्य को नोटिस जारी करने का डीईओ को निर्देश दिया।



गनियारी से पहुंचे नगपुरा

गनियारी स्कूल की अव्यवस्था से नाराज शिक्षा मंत्री ने सेजेस नगपुरा स्कूल का रूख किया। कक्षा में पढ़ाई कर रहे बच्चों से सिलेबस और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बच्चों की मांग पर शिक्षण व्यवस्था, प्रैक्टिकल और त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की। साथ ही बच्चों की मांग पर अतिरिक्त कक्ष, डोम शेड और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने भरोसा दिलाया। नगपुरा के बाद शिक्षा मंत्री का काफिला हिर्री स्कूल पहुंचा। हिर्री स्कूल में बच्चों के प्रैक्टिल एग्जाम में लापरवाही सामने आई। छुट्टी के समय से पहले ही प्राचार्य और टीचरों को बच्चों को छुट्टी दे दी थी। अव्यवस्था से नाराज स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्राचार्य के साथ शिक्षकों को भी नोटिस जारी करने को कहा। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी को प्रैक्टिकल की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए।

Next Story