CG Teacher News: शिक्षकों ने छेड़ा JD के खिलाफ ट्विटर अभियान, मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से की अपील, जिंस पहनने पर शिक्षक से दुर्व्यवहार मामला, देखिए ट्वीट...
CG Teacher News: जिंस पहनने पर शिक्षक से दुर्व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षकों ने उनके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। शिक्षका नेताओं का कहना है कि जेडी खुद जिंस पहनते हैं। शिक्षक नेताओं ने जेडी ऑफिस का एक गु्रप फोटो भी मीडिया को जारी किया है, जिसमें जेडी भी हैं और उनके साथ कई जिंस पहने मुलाजिम भी।

CG Teacher News: रायपुर। बस्तर जेडी के खिलाफ शिक्षकों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है और मामला उपर लेवल पर पहुंच चुका है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने इतने मुखर तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है और विरोध करने वाला कोई एक संगठन नहीं बल्कि सारे संगठन है। शिक्षकों का कहना है, पिछले कुछ दिनों से बस्तर जेडी राकेश पाण्डेय लगातार रील के जरिए खुद को फेमस करने और शिक्षकों को अपमानित करने में लगे हुए थे यहां तक की दौरे के समय उनके साथ वीडियो टीम भी चल रही थी और सोशल मीडिया में लगातार जारी हो रही थी।
यही नही ऑडियो मैसेज के जरिए भी वह खुद का गुणगान और यशगाथा सुनाने में मशगूल थे। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए उन्होंने एक शिक्षक को जींस पहनकर आने को लेकर जमकर फटकारा था और अपने कार्यालय से भगा दिया था जबकि शिक्षक काले रंग के जींस पैंट और सफेद शर्ट में शालीन ढंग से उनके पास पहुंचा था जैसे ही इस बात की जानकारी शिक्षक संगठनों को लगी उन्होंने जेडी की पूरी पोल खोल कर रख दी।
कई शिक्षक संघों ने तो जेडी की ऐसी तस्वीरें भी वायरल कर दी, जिसमें वह स्वयं शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं साथ ही उनके मातहत कर्मचारी भी जींस में ही मौजूद है।
उधर, सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है और ट्विटर अभियान के जरिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से अपील की है कि ऐसे जेडी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बड़ी संख्या में शिक्षक जेडी को हटाने की मांग कर रहे हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार जेडी की कार्यप्रणाली को लेकर शिक्षा विभाग में भी नाराजगी है।
