Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: शिक्षकों को नोटिसः देर से स्कूल और अनुपस्थित रहने वाले टीचरों को देना होगा तीन दिन के भीतर जवाब, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

CG Teacher News: विलंब से शाल पहुंचने वाले लापरवाह शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

CG Teacher News: शिक्षकों को नोटिसः देर से स्कूल और अनुपस्थित रहने वाले टीचरों को देना होगा तीन दिन के भीतर जवाब, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई
X
By Sandeep Kumar

CG Teacher News: महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में स्कूल से नदारद और देर से पहुंचने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी हुआ है। लापरवाह शिक्षकों को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष 3 दिन के अंदर उपस्थित होकर जवाब देना होगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

स्कूलों में विलंब से पहुंचने वाले एवं बिना कारण या पूर्व स्वीकृति के शाला में अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला भुरका के प्रधान पाठक धनुर्जय पटेल द्वारा संस्था में विलंब से आने एवं समय पूर्व जाने संबंधी शिकायत मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उक्त संबंध में पूर्व में भी स्पष्टीकरण जारी किया गया था। किंतु उनके द्वारा लगातार इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है जो कि कार्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है।

तत्संबंध में उन्हें स्पष्टीकरण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष 03 कार्यालयीन दिवसों में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को पत्र प्रेषित किया जायेगा।

इसी तरह जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा एवं सहायक संचालक एमजी सतीश नायर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावनकेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story