Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: शिक्षक सम्मान: 64 शिक्षकों का राज्यपाल करेंगे सम्मान, चार सितंबर को पहुंचना होगा रायपुर, DPI ने प्रदेशभर के DEO को लिखा पत्र

CG Teacher News: पांच सितंबर को राज्यपाल रामेन डेका के हाथों छत्तीसगढ़ के 64 उत्कृष्ठ शिक्षकों का सम्मान होगा। राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों की सूची डीपीआई ने जारी कर दिया है।

CG Teacher News: शिक्षक सम्मान: 64 शिक्षकों का राज्यपाल करेंगे सम्मान, चार सितंबर को पहुंचना होगा रायपुर, DPI ने प्रदेशभर के DEO को लिखा पत्र
X
By Neha Yadav

CG Teacher News: रायपुर। पांच सितंबर को राज्यपाल रामेन डेका के हाथों छत्तीसगढ़ के 64 उत्कृष्ठ शिक्षकों का सम्मान होगा। राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों की सूची डीपीआई ने जारी कर दिया है। सूची में जिलेवार चयनित शिक्षकों के नाम हैं। डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ को पत्र लिखकर चयनित शिक्षकों को चार सितंबर को रायपुर पहुंचने के संबंध में जानकारी देने के साथ ही अनुमति प्रदान करने कहा है। डीपीआई ने डीईओ से यह भी कहा है कि सम्मान समारोह में शामिल होने आने वाले चयनित शिक्षकों को जरुरी दिशा निर्देशों के बारे में गंभीरता के साथ जानकारी उपलब्ध कराएं।

ये है DPI का पत्र

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राज्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 05 सितम्बर 2025 को रायपुर में स्थित राजभवन के दरबार हाल में किया जा रहा है। जिले से चयनित शिक्षक 04 सितंबर 2025 को एससीईआरटी., शंकर नगर में स्थित गेस्ट हाउस में सुबह 08:00 बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करें।

चार को पहुंचना अनिवार्य, दरबार हाल में रिहर्सल में शामिल होना जरुरी

शिक्षकों के साथ आने वाले किसी भी व्यक्ति या परिजनों को उनके साथ ठहरने की अनुमति नहीं होगी और न ही उन्हें राजभवन में प्रवेश दिया जायेगा। 04 सितंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे राजभवन के दरबार हॉल में समस्त कार्यक्रमों का रिहर्सल किया जायेगा। अतः चयनित शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

फोटो के एवज में शिक्षकों काे करना होगा भुगतान

05 सितंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन, तथा स्कूल शिक्षा मंत्री छ.ग. शासन की उपस्थिति में होगा। 04 एवं 05 सितंबर 2025 को उपस्थित सभी शिक्षकों की पोशाक शालीन होनी चाहिए। उक्त स्थान पर फोटोग्राफर की व्यवस्था होगी। जिनसे शिक्षक फोटो प्राप्त कर सकते है। फोटोग्राफर के मूल्य का भुगतान शिक्षकों को स्वयं ही करना होगा।

इनको बनाया है क्वार्डिनेटर

बीएल. देवांगन, प्राचार्य, डाईट शंकर नगर रायपुर, मो. नंबर 7697530815, बृनिशा लकड़ा मो. नंबर 7771985332 एवं संजीत शर्मा मो. नंबर 9098347999। शिक्षकों से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर इन शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं। शिक्षकों का मोबाइल नंबर भी डीपीआई ने जारी कर दिया है।

DPI ने DEO से ये कहा

प्रदेशभर के डीईओ को लिखे पत्र में डीपीआई ने कहा कि चयनित शिक्षकों को दिशा निर्देशों की जानकारी देनी है। जानकारी देने के साथ ही समारोह में शामिल होने के लिए अनुमति प्रदान करने की बात भी कही है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story