Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: शिक्षक के छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने नहीं दिलाई त्रैमासिक परीक्षा, जुर्म दर्ज,शिक्षक फरार

CG Teacher News: शासकीय स्कूल के शिक्षक के द्वारा सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की जा रही थी। शिक्षक की छेड़छाड़ से डरी हुई छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया और त्रैमासिक परीक्षा भी नहीं दिलाई।

CG Teacher News: शिक्षक के छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने नहीं दिलाई त्रैमासिक परीक्षा, जुर्म दर्ज,शिक्षक फरार
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: बलरामपुर। शिक्षक जैसे गरिमामयी पेशे को कलंकित और तार–तार करने वाला मामला एक बार फिर बलरामपुर जिले से सामने आया है जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक ने सातवीं कक्षा की अपनी ही छात्रा से इस कदर छेड़छाड़ की, कि डर के चलते छात्रा त्रैमासिक परीक्षा दिलाने नहीं गई। इसका खुलसत कब हुआ जब छात्रा को उसकी बड़ी बहन ने भरोसे में लेकर पूछताछ की। इसके बाद शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पूरा मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है।

वाड्रफनगर ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झोर में घूरन पटेल शिक्षक के पद पर पदस्थ है। घूर्णन पटेल के द्वारा स्कूल के ही सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की गई। छेड़छाड़ से त्रस्त छात्रा बेहद डर गई और शिक्षक की डर से स्कूल जाना बंद कर दिया। छात्रा घर में तबीयत खराब होने का बहाना बनाती थी। शिक्षक के डर से छात्रा ने त्रैमासिक परीक्षा तक नहीं दिलाई। मामला कुछ गड़बड़ लगने पर छात्रा की बड़ी बहन ने जब उसे भरोसे में लेकर पूछताछ की तो छात्रा ने उसे अपनी आपबीती बताई।

इसके बाद बड़ी बहन ने परिजनों को जानकारी दी और परिजनों ने इस मामले में वाड्रफनगर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि शिक्षक के हरकतों से डरी हुई छात्रा स्कूल जाने से भी कतरा रही है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक घूरन पटेल के खिलाफ एक्ट्रोसिटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।

वहीं शिक्षक जुर्म दर्ज होने की जानकारी लगते ही मोबाइल बंद कर फरार हो गया है। परिजनों के अलावा आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Next Story