Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: शिक्षा विभाग के अफसर पर FIR, क्लर्क को जान से मारने की धमकी

CG Teacher News: विभागीय कामकाज के सिलसिले में जिला शिक्षा अधिकारी DEO कार्यालय के क्लर्क ने जब सहायक कार्यक्रम समन्वयक को राज्य सरकार के निर्देशों के परिपालन के संबंध में जानकारी भेजने की बात कही।

CG Teacher News: शिक्षा विभाग के अफसर पर FIR, क्लर्क को जान से मारने की धमकी
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: बिलासपुर। विभागीय कामकाज के सिलसिले में जिला शिक्षा अधिकारी DEO कार्यालय के क्लर्क ने जब सहायक कार्यक्रम समन्वयक को राज्य सरकार के निर्देशों के परिपालन के संबंध में जानकारी भेजने की बात कही, अधिकारी भड़क गए और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। क्लर्क की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने शिक्षा विभाग के अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम समन्वयक ने DEO कार्यालय के क्लर्क से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इससे भयभीत व आहत क्लर्क ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। साथ ही सिविल लाइन थाने में घटना की शिकायत की है। बाबू की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरकंडा के बंगालीपारा में रहने वाले सुमंत कुमार यादव (48) शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं। उनकी पोस्टिंग समग्र शिक्षा के जिला परियोजना कार्यलय में हैं। क्लर्क ने पुलिस को बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय से स्थापना संबंधी जानकारी मांगी गई थी। राज्य शासन के आदेश के परिपालन के संबंध में डीईओ कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी जुटा ली थी। विभाग में पदस्थ सहायक कार्यक्रम समन्वयक चंद्रभान सिंह ठाकुर ने अपने स्थापना और वेतन संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई थी। इसके कारण फाइल अटक गई थी और रायपुर जानकारी प्रेषित नहीं कर पा रहे थे।

क्लर्क ने अधिकारी चंद्रभान सिंह ठाकुर के मोबाइल पर कॉल किया तब उन्होंने काल रिसिव नहीं किया। इसके बाद क्लर्क ने ऑफिस के आपरेटर को कॉल करने के लिए कहा। आपरेटर ने अधिकारी को कॉल लगाकर फोन स्पीकर पर कर दिया। जब क्लर्क ने रायपुर से आए आदेश की जानकारी देकर उनके वेतन और स्थापना संबंधी जानकारी मांगी तब अधिकारी गाली-गलौज पर उतर आए। जब क्लर्क ने उन्हें टोका तो जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान फोन स्पीकर पर ही था। अधिकारी की करतूत को ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने भी सुना। क्लर्क ने तत्काल इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को दी। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

क्लर्क ने डीईओ व कलेक्टर से भी की है शिकायत

सुमंत यादव ने डीईओ को पत्र में लिखा है कि मैं सुमंत कुमार यादव, सहायक ग्रेड 03 के पद पर जिला परियोजना समग्र शिक्षा (मा०), बिलासपुर मे कार्यरत हूं। 03 सितंबर 2025 को राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छग रायपुर से जिला कार्यालय के मेल आईडी में दोपहर 12:28 बजे मेल प्राप्त हुआ जिसमें राज्य कार्यालय द्वारा जिले के स्थापना संबंधित जानकारी तत्काल चाही गई थी।

उक्त जानकारी प्रदान करने के संबंध में मेरे द्वारा चन्द्रभान सिंह ठाकुर एपीसी को दोपहर 01:51 बजे फोन किया गया। किन्तु उनके द्वारा मेरा फोन रिसिव नहीं किया गया। तत्पश्चात पुनः कार्यालय में कार्यरत डाटा एण्ट्री ऑपरेटर दीपक कुमार राय के मोबाइल से चन्द्रभान सिंह ठाकुर के मोबाइल में फोन किया गया जो की हैण्ड फ्री मोड पर था। राज्य कार्यालय से स्थापना संबंधित जानकारी चाही गई है जिसमें वेतन से संबंधित जानकारी भी दिया जाना है। चूंकि चन्द्रभान सिंह ठाकुर का वेतन अन्यत्र संस्था से निकलता है जिसका रिकार्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं है, अतः मेरे द्वारा उक्त जानकारी संबंधित से लेकर तत्काल जानकारी राज्य कार्यालय को प्रेषित किया जाना था।

किन्तु चन्द्रभान सिंह ठाकुर द्वारा फोन रिसिव करते ही मुझे अपमानजनक तरीके अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली गलौच की और फोन काट दिया। संबंधित द्वारा मुझे पुनः मेरे मोबाइल फोन कर अभद्र भाषा में गाली दी गई एवं जान से मारने की धमकी देते हुए तुझे कटवा कर फेकवा दूँगा, और गाली गलौच करते हुए यह कहा गया कि कभी भी तुझे किसी केस में फंसा दूंगा तब तुमको समझ में आयेगा । धमकाते हुए फोन काट दिया। इन सभी बातों को कार्यालय में उपस्थित दीपक कुमार राय, राजू कुमार बैगा,तरुण सिंह ठाकुर, वंदना वर्मा, मो. जफर खान सभी ने सुना है। आप से निवेदन है कि उक्त संबंध में उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें।

Next Story