Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: स्कूलों में ताले, क्लासरूम खाली, 19 शिक्षकों को DEO ने थमाया नोटिस

सोमवार से स्कूल खुल गए हैं। मंगलवार को दूसरे दिन जब डीईओ अनिल तिवारी जिले के स्कूलों के औचक निरीक्षण पर निकले तो यह देखकर हैरान रह गए कि कुछ ऐसे भी गांव मिले जहां स्कूल का ताला ही नहीं खुला था। जहां स्कूल खुले थे और बच्चे अपने क्लास रूम में बैठे नजर आए वहां शिक्षक नदारद थे। नाराज डीईओ ने 19 शिक्षकों व कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

CG Teacher News: स्कूलों में ताले, क्लासरूम खाली, 19 शिक्षकों को DEO ने थमाया नोटिस
X

CG Teacher News

By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। स्कूल तो खुल गया पर स्कूलों में शिक्षक नजर नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को डीईओ अनिल तिवारी औचक निरीक्षण पर निकले। यह देखकर नाराज हुए कि स्कूलों का ताला ही नहीं खुल पाया था। जिन गांवों में स्कूल खुले थे वहां बच्चे तो नजर आए पर क्लास रूम में शिक्षक दिखाई नहीं दिए। इस लापरवाही से नाराज डीईओ ने प्रिंसिपल,हेड मास्टर सहित 19 शिक्षकों व स्कूल स्टाफ को शोकाज नोटिस जारी किया है। डीईओ ने नोटिस में हिदायत दी है कि जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटा जाएगा। डीईओ की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

डीईओ अनिल तिवारी मंगलवार को औचक निरीक्षण पर निकले। सबसे पहले बिल्हा और मस्तूरी ब्लॉक के स्कूलों में पहुंचे। डीईओ ने विकासखंड बिल्हा के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल फरहदा तथा विकासखंड मस्तूरी के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गतौरा, शासकीय प्राथमिक शाला अनुसूचित जाति मोहल्ला गतौरा, प्राथमिक शाला आदिवासी मोहल्ला का गतौरा, प्राथमिक शाला जनकपहरी गतौरा,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गतौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त शालाओं में से शासकीय हाई स्कूल फरहदा,हायर सेकेंडरी स्कूल गतौरा,शासकीय बालक प्राथमिक शाला गतौरा बंद पाए गए। एवं संबंधित संस्था के प्राचार्य,प्रधान पाठक, एवं शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टाफ अनुपस्थित पाए गए।

इस लापरवाही के लिए नाराज डीईओ प्राचार्य,प्रधान पाठक एवं शिक्षक–शिक्षिकाओं तथा स्टाफ को डीईओ ने स्पष्टीकरण जारी किया गया है और उपस्थित होकर तीन दिनों में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर अनुपस्थित मान एक दिवस का वेतन काटा जाएगा।

इनको मिली शोकाज नोटिस-

माधुरी मानूरकर प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ शासकीय हाई स्कूल फरहदा, आरसी चौधरी प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गतौरा,मनोरमा राठौर,मधुकांत सोनी,सरस्वती राठौर शासकीय प्राथमिक शाला गतौरा, ऊषा पांडेय प्रधान पाठक, मिंटू सांडे,हेमलता राठौर,चित्रकांत शर्मा, अनिता देवी राठौर, उत्तरा बरिहा, फलप्रदा पटेल,माधुरी प्रधान,शकुंतला टोंडे,सभी शिक्षक एलबी। इसके अतिरिक्त कैलाश महिलांगे प्यून शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गतौरा, अमित मनहर,जयप्रकाश पांडे, वर्षा रानी पांडेय,मेरी मिश्मा केरकेट्टा सभी सहायक शिक्षक एलबी एवं सफाई कर्मचारी शासकीय प्राथमिक शाला अनुसूचित जाति मोहल्ला गतौरा।

कलेक्टर ने दी थी हिदायत-

मंगलवार को टीएल की मीटिंग में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने डीईओ को साफतौर पर कहा था कि वे स्कूलों का औचक निरीक्षण करें। अनुपस्थित या नदारद पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी जारी किया है। कलेक्टर ने एसडीएम के अलावा तहसीलदारों को भी अपने प्रभार वाले तहसील व अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का निरीक्षण करने व शिक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने की बात कही है।

Next Story