Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: सम्मान उन्हीं को जो बेदाग हो, शिक्षक सम्मान को लेकर DPI ने DEO को दी हिदायत

CG Teacher News: गुणवत्तापूर्ण कामकाज करने और परीक्षा में अच्छा रिजल्ट देने वालों का सम्मान करने की स्कूल शिक्षा विभाग में परंपरा है। इस साल भी राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं स्मृति पुरस्कार का आयोजन किया जाएगा। डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ को पत्र लिखकर अपने जिले से सम्मान के लिए शिक्षकों के नाम मंगाए हैं। नाम भेजने से पहले डीपीआई ने शिक्षकों के संंबंध में पूरी पड़ताल करने कहा है। पढ़िए डीपीआई का डीईओ के नाम पत्र में क्या कुछ लिखा है।

CG Teacher News: सम्मान उन्हीं को जो बेकसूर हों, शिक्षक सम्मान को लेकर DPI ने DEO को दी हिदायत
X

CG Teacher News

By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: रायपुर। डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ को पत्र लिखकर शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार के लिए शिक्षकों के नाम मंगाए हैं। डीपीआई ने अपने पत्र में साफ कर दिया है कि नाम भेजने से पहले संबंधित शिक्षकों के बारे में पूरी पड़ताल कर लें। विभागीय और अपने स्तर पर पड़ताल के बाद संतुष्ट होने की स्थिति में ही नाम भेजने की हिदायत दी है। डीपीआई ने अपने पत्र में विस्तार से इन सब बातों का खुलासा कर दिया है।

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं स्मृति पुरस्कार वर्ष 2025 को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के साथ ही प्रदेशभर के ऐसे शिक्षक जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही रिजल्ट देने में आगे रहते हैं उनके बीच भी सम्मान और पुरस्कार को लेकर चर्चा छिड़ गई है। रिजल्ट देने वाले शिक्षकों के बीच एक तरह से सम्मान व पुरस्कार को लेकर प्रतिस्पर्धा भी शुरू हो गई है। बैक डोर इंट्री वाले शिक्षक व शिक्षक नेताओं की सक्रियता भी बढ़ने लगी है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ को सावधान करते हुए पत्र लिखा है। सम्मान व पुरस्कार के लिए शिक्षकों का नाम भेजने से पहले अच्छी तरह पड़ताल करने की बात कही है। डीपीआई ने यह भी लिखा है कि शिक्षकों के नाम की सूची जारी करने के बाद आमतौर पर शिकायतों का अंबार लग जाता है। विभाग की छवि को खराब होने से बचाने और सम्मान व पुरस्कार में पारदर्शिता बरतने की गरज से डीपीआई के पत्र को देखा जा रहा है।

डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ को दी है ये हिदायत-

जिलों द्वारा आनलाईन पोर्टल https://shiksha.cg.nic.in/TeacherAward के माध्यम से प्राप्त आवेदनो का जिलो द्वारा मूल्यांकन कर राज्य को ऑनलाईन प्रेषित किया गया है। विगत कई वर्षों मे यह स्थति निर्मित हो रही है कि जिलो द्वारा प्रेषित प्रस्तावों के आधार पर राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार, स्मृति पुरस्कार हेतु चयन होने के उपरांत विभिन्न माध्यमों से शिकायते प्राप्त होती है, और शिक्षक के चयन की प्रक्रिया प्रभावित होती है।

अतः आपके द्वारा प्रेषित प्रस्तावों का भली-भांति परीक्षण कर ले कि किसी भी शिक्षक के विरूद्ध किसी भी स्तर पर कोई शिकायत अथवा न्यायालयीन, विभागीय जांच तो नही चल रही है, या पूर्व मे न्यायालय द्वारा दंडित या विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई तो नहीं की गई है। इस आशय का प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र मे दो कार्य दिवस मे शिक्षक कल्याण प्रकोष्ठ के मेल आई.डी [email protected] पर निम्न प्रपत्र प्रेषित करें।

जिले का नाम-

पुरस्कार का नाम (राज्य शिक्षक सम्मान/स्मृति पुरस्कार

चयनित शिक्षक का नाम

कार्यरत संस्था

शिकायत, विभागीय जांच, न्यायलयीन प्रकरण

Next Story