CG Teacher News: प्रिंसिपल के खिलाफ FIR के बाद DEO ने बनाई जांच कमेटी, प्रभारी प्राचार्य पर है छेड़छाड़ का आरोप
CG Teacher News: स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में जोगीपुर हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर के बाद अब डीईओ ने आरोपों की जांच के लिए जांच कमेटी बना दी है। पढ़िए क्या है पूरा मामला.

CG Teacher News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले जोगीपुर हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़िता छात्रा के पिता की शिकायत पर कोटा पुलिस ने आरोपी प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्रवाई के बाद डीईओ ने दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। जांच दल में दो स्कूलों के प्राचार्य को शामिल किया गया है।
पीड़िता छात्रा के पिता ने पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि 11 अगस्त को उनकी बेटी को दो अन्य छात्राओं के साथ स्कूल में सफाई के लिए बुलाया गया था। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य ने अश्लील हरकतें कीं और गलत नीयत से देखा। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
इस घटना के कुछ दिन पहले प्रभारी प्राचार्य पर एक महिला व्याख्याता ने भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस कार्रवाई के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार टांडे ने रतनपुर शहीद नूतन सोनी हाई स्कूल और कोटा हाई स्कूल के प्राचायों की दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। डीईओ का कहना है कि जांच दल का रिपोर्ट आने के बाद इसका अध्ययन किया जाएगा और फिर कमेटी की रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए राज्य शासन को भेजा जाएगा। पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर और डीईओ द्वारा गठित दल के बाद प्रभारी प्राचार्य ने कलेक्टर और एसएसपी को पत्र लिखकर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है।
ये है मामला
कोटा थाना क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति ड्राइवर है। उसकी बेटी जोगीपुर स्थित हाईस्कूल में पढ़ाई करती है। छात्रा ने अपने पिता को बताया कि 15 अगस्त के चार दिन पहले प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा ने उसे और दो अन्य छात्राओं को स्कूल के हाल की सफाई करने के लिए बुलाया था। आरोप है कि सफाई के दौरान प्रभारी प्राचार्य छात्रा को गंदी नीयत से देख रहा था। इसी दौरान उसने छात्रा की कमर पर भी हाथ रख दिया। छात्रा के पिता ने पूरे मामले की शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस ने छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के तीन दिन पहले प्रभारी प्राचार्य ने जताई थी आशंका
प्रभारी प्राचार्य ने स्कूल की टीचर पर षडयंत्र करने की आशंका व्यक्त करते हुए मंगलवार को जनदर्शन में कलेक्टर को आवेदन दिया था। प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा ने बताया कि स्कूल में लेट आने और बच्चों की क्लास नहीं लेने को लेकर महिला टीचर को टोका था। इसके कुछ दिन बाद टीचर को शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत काम सौंपा। इसे जल्द पूरा करने टीचर को निर्देश दिया था। इसी बात को लेकर महिला टीचर ने प्रभारी प्राचार्य से हुज्जतबाजी की। प्रभारी प्राचार्य ने इस पूरे मामले की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की थी। प्राचार्य ने तब कहा था कि महिला टीचर ने उनके खिलाफ बदला लेने के लिए छेड़खानी का मामला दर्ज कराया। इस मामले में प्रभारी प्राचार्य को जमानत मिल चुकी है। इसके बाद महिला टीचर दूसरे मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी।
