CG Teacher News: प्रेग्नेंट महिला व्याख्याता को प्रिंसिपल ने पहले गंदी-गंदी गालियां दी, फिर कर दी पिटाई, FIR दर्ज
CG Teacher News: उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। प्राचार्य ने प्रेग्नेंट महिला व्याख्याता के साथ बदसुलकी करते हुए पिटाई कर दी। लेक्चरर की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ से मिलकर प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

CG Teacher News: बलरामपुर। उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। प्राचार्य ने प्रेग्नेंट महिला व्याख्याता के साथ बदसुलकी करते हुए पिटाई कर दी। लेक्चरर की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ से मिलकर 9 महीने की प्रेग्नेंट महिला व्याख्याता के साथ बदसुलूकी करने वाले प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पूरा विवाद स्कूल परिसर की बताई जा रही है। किसी बात को लेकर प्रिंसिपल मंगना राम और महिला व्याख्याता अनिमा लकड़ा के विवाद बातचीत शुरू हुई। बातचीत धीरे-धीरे विवाद में बदलने लगा। इसी बीच प्रिंसिपल ने लेक्चरर को गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। महिला लेक्चरर ने जब विरोध किया तब प्रिंसिपल ने स्कूल में ही सार्वजनिक रूप से उसकी पिटाई कर दी। बता दें कि महिला लेक्चरर को 9 महीने का गर्भ है,ऐसे ही स्थिति में वह स्कूल जा रही है और बच्चों को पढ़ाई करा रही है। मारपीट की घटना से आहत महिला व्याख्याता ने पुलिस थाने में प्राचार्य के खिलाफ मारपीट और गालीगलौच करने की शिकायत दर्ज कराई है। लेक्चरर की शिकायत पर पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। महिला व्याख्याता ने प्राचार्य की हरकतों की विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। विभाग स्तर पर अब तक कोई कार्रवाई प्राचार्य के खिलाफ नहीं की गई है।
टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ को ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग
टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने प्राचार्य मंगना राम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। पवन सिंह ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान भी विद्यालय में सेवाएं दे रही महिला शिक्षिका के साथ बदसुलूकी अस्वीकार्य है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विभाग से सख्त कदम उठाने की मांग की है। एसोसिएशन ने डीईओ को ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
