CG Teacher News: पागल कुत्ते ने पीएमश्री स्कूल में घुस बच्चे और दो शिक्षिकाओं को काटा, शिक्षिका का मांस नोंच किया शरीर से अलग
CG Teacher News: पागल कुत्ते ने पीएमश्री स्कूल में घुस एक बच्चे और दो शिक्षिकाओं को काट दिया। पागल कुत्ते ने एक शिक्षिका को तो इस बेदर्दी से काटा कि उनके पैर का मांस शरीर से अलग कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्ते को भगाया और शिक्षिकाओं और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। पागल कुता अब तक दस लोगों को काट चुका है।

CG Teacher News: बिलासपुर। पागल कुत्ते का आतंक इस बार सरकारी पीएम श्री स्कूल में देखने को मिला है। पागल कुत्ते ने स्कूल में घुस दो शिक्षिकाओं और एक बच्चे को काट लिया। एक शिक्षिका को तो इस कदर काटा कि शिक्षिका के पैर का मांस नोंच शरीर से अलग कर दिया गया। स्कूल के प्रधान पाठक ने जोन कमिश्नर को पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि पागल कुत्ता अब तक दस लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
पूरा मामला बिलासपुर शहर के पीएम श्री विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला खमतराई का है। यहां कल नए साल के पहले ही दिन 1 जनवरी को सुबह 8:20 मिनट में पागल कुत्ते ने स्कूल परिसर में घुस एक बच्चे और दो शिक्षिकाओं को काट दिया। पहले कुत्ते ने स्कूल में घुस एक बच्चे सावन लास्कर काटने के लिए दौड़ाया। जिसे बचाने के लिए शिक्षिका सीता कश्यप पहुंची तो कुत्ते ने दोनों को काट दिया। दोनों पर कुत्ते का हमला होता देख स्कूल की एक और शिक्षिका शालिनी तिवारी अपने सहकर्मियों के साथ कुत्ते को भगाने पहुंची तो कुत्ते ने शिक्षिका शालिनी तिवारी के पैर के मांस को नोंच कर शरीर से अलग कर दिया।
वही स्कूल में चींख– पुकार सुन ग्रामीण स्कूल की ओर दौड़े तथा कुत्ते को बाहर भगाया। स्कूल की तरफ से ग्रामीणों की मदद से निगम के काऊ कैचर को बुलाया गया। बच्चे और शिक्षिकाओं को प्रधान पाठक तथा अन्य शिक्षकों ने सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में शिक्षिकाओं और बच्चों को रैबिज का उपचार कर इंजेक्शन लगाया गया। वहीं स्कूल के प्रधान पाठक ने डीईओ, बीईओ और नगर निगम के जोन कमिश्नर को पत्र लिख कुत्ते के आतंक की सूचना दी हैं। वहीं कुत्ते के आतंक से स्कूल में बच्चों और शिक्षकों के साथ ही ग्रामीणों और पालकों में भी दहशत का माहौल है।
