Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: नौ स्कूलों का औचक निरीक्षण, बीईओ, प्रिंसिपल और दर्जनभर शिक्षकों को नोटिस...

CG Teacher News: डीईओ ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें कहीं मध्यान्ह भोजन में कमी पाई गई तो कहीं शिक्षक गप्पे हांकते मिले। नौ स्कूलों के औचक निरीक्षण में एक दर्जन शिक्षक भी अनुपस्थित मिले। लापरवाही पर प्राचार्य से लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तक को नोटिस जारी किया गया।

CG Teacher News: नौ स्कूलों का औचक निरीक्षण, बीईओ, प्रिंसिपल और दर्जनभर शिक्षकों को नोटिस...
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: दुर्ग। स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी चल रही है वहीं शिक्षकों की लगतार लापरवाही सामने आती जा रही है। डीईओ जब अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्कूलों के औचक निरीक्षण में पहुंचे तो घनघोर लापरवाही सामने देखने को मिली। दो स्कूलों के शिक्षक पढ़ाना छोड़कर गप्पे हांकते मिले वही सात स्कूलों में दर्जन भर से ज्यादा शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीईओ,प्राचार्य सहित अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।

पटना विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पौहा के निरीक्षण में शिक्षक दुष्यंत चंद्राकर अनुपस्थित मिले। उनके बारे में शाला विकास समिति ने भी शिकायत की है कि वे लगातार अनुपस्थित रहते हैं और हठधर्मिता करते हैं तथा अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेते। इनके खिलाफ कार्यवाही के लिए संयुक्त संचालक शिक्षा को प्रस्ताव भेजा गया है।

स्कूल में लटका मिला ताला

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेल्हारी का निरीक्षण के दौरान अनीता शर्मा और श्रद्धा शर्मा शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक स्कूल से कमलेश कुमार और चालेश कुमार सुबह सवा दस बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे थे। गेट में ताला लटका था और छात्र-छात्रा इधर-उधर घूम रहे थे।

मध्याह्न भोजन गुणवत्ताहीन

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुलगांव के निरीक्षण के दौरान मध्यान भोजन गुणवत्ताहीन एवं मेन्यू के अनुसार नहीं पाए जाने पर प्रधान पाठक को नोटिस जारी किया गया है। वही उच्चाधिकारियों द्वारा विकासखंड स्तर पर निरीक्षण दल गठित करने निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे उसके बावजूद भी अव्यवस्था मिलने पर बीईओ को नोटिस जारी किया गया है।

गप्पे मार रहे थे शिक्षक

शासकीय हाईस्कूल बोरई और हाईस्कूल निपानी पाटन में शिक्षक अध्यापन कार्य छोड़कर गप्पे मारते मिले। इन स्कूलों के प्राचार्य समेत सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।

दूसरे दिन करते हैं हस्ताक्षर

पूर्व माध्यमिक शाला असोगा में शिक्षिका अनिता ठाकुर और ब्रह्माणी झा अवकाश पर थे उन्होंने अवकाश आवेदन दिया था पर उन आवेदनों को हाजिरी रजिस्टर में प्रधान पाठक ने नहीं चढ़ाया था बल्कि दबा कर रखा था यह जानकारी मिली कि प्रधान पाठक अवकाश आवेदनों को दूसरे दिन हाजिरी रजिस्टर में चढ़ाते हैं जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। प्राथमिक शाला असोगा में भी शिक्षिका कीर्ति खेर और प्रतिमा रानी नाग ने आधे दिन का अवकाश आवेदन दिया था पर उसे भी हाजिरी रजिस्टर में नहीं चढ़ाया गया था। इसके चलते विकासखंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस भेजा गया है वही इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

इन स्कूलों में भी गायब रहे शिक्षक

प्राथमिक शाला अकतई में प्रधान पाठक मनोज कुमार पाटिल,हितेश पटेल, ओदरागहन हाईस्कूल में ममता राजपूत भूपेंद्र देवांगन अनुपस्थित मिले। उच्चतर माध्यमिक शाला रानी तराई में चेतनलाल साहू अनुपस्थित मिले।

Next Story