Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: जेडी की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में, संगठित गिरोह की तरह सामूहिक नकल कराने वाली प्रिंसिपल को अभयदान, सिस्टम पर उठने लगे सवाल?

CG Teacher News: संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर ने 18 मार्च 2025 को परीक्षा केन्द्र शास.उ.मा.वि., करगीकला, वि.खं. कोटा, जिला बिलासपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । परीक्षा केन्द्र में उक्त तिथि को हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2025 के अंतर्गत हायर सेकेण्डरी परीक्षा विषय रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र व लेखा शास्त्र की परीक्षा संचालित हो रही थी । जेडी ने स्कूल के शिक्षकों के द्वारा सामूहिक नकल कराए जाने का मामला रंगेहाथों पकड़ा था। इस मामले में संलिप्त स्कूल की प्रिंसिपल पार्वत चेल्से सहित शामिल शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने डीपीआई को रिपोर्ट भेजी थी। अचरज की बात है कि आजतलक जेडी की रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। पूरी रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।

CG Teacher News: जेडी की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में, संगठित गिरोह की तरह सामूहिक नकल कराने वाली प्रिंसिपल को अभयदान, सिस्टम पर उठने लगे सवाल?
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: बिलासपुर। शास.उ.मा.वि., करगीकला, वि.खं. कोटा, जिला बिलासपुर में बीते साल हायर सेकेंडरी की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर ने पकड़ा था। सामूहिक नकल के लिए स्कूल की प्रिंसिपल व स्टाफ संगठित होकर इस काम को अंजाम दे रहे थे। जेडी ने सहायक केंद्राध्यक्ष सहति स्कूल की लेक्चरर और स्टाफ को इसमें शामिल होना पाया। जेडी ने मौके पर रिपोर्ट भी बनाई। प्रभारी प्रिंसिपल पार्वती चेल्से, जिम्मेदार शिक्षकों का नामजद रिपोर्ट कार्रवाई कीअनुशंसा के साथ डीपीआई को भेजा। अचरज की बात है कि आजतलक जेडी की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जेडी की रिपेार्ट को डीपीआई ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

डीपीआई में जिस तरह का काम का सिस्टम है उसे लेकर अब यह सवाल उठने लगा है कि जेडी प्रभावी है या फिर घपलेबाज और संगठित गिरोह की तरह सामूहिक नकल कराने वाली स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल चेल्से। डीपीआई ने प्रभारी प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अचरज की बात ये कि आरटीआई के जरिए डीपीआई से कारण बताओ नोटिस के जवाब में दोषी ठहराए गए प्रिंसिपल और शिक्षकों ने क्या जवाब पेश किया है, तब डीपीआई के जनसूचना अधिकारी ने आवेदनककर्ता को लिखकर जवाब दिया कि प्रकरण प्रक्रियाधीन होने के कारण आवेदक द्वारा वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं है।

संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर की रिपोर्ट, डाल दी गई रद्दी की टोकरी में

राम मिलन भारद्वाज केंद्राध्यक्ष पद व्याख्याता, प्रकाश राव व्याख्याता गणित सहायक केंद्राध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं। रसायन शास्त्र का पेपर मांगे जाने पर कुल प्राप्त 45 पेपर में से 36 बांटे जाने के बाद शेष 9 में से 06 पेपर प्राप्त हुए। लेखा शास्त्र में 30 में 11 वितरित किए गए और पैकेट में 16 पेपर पाये गये 3 पेपर कम पाये गये ।

राजनीति विज्ञान में 75 में 66 वितरित किए गए एवं 9 पेपर शेष पाये गये। कार्यालय कक्ष में दो शिक्षक (व्याख्याता) संध्या अग्रवाल वाणिज्य के पास से आज का पेपर लेखा शास्त्र I-252301-C एवं T-252301-A प्राप्त हुआ। उनके पास कक्षा 12 वीं का नवबोध परीक्षा सार, प्रबोध माडल पेपर,परीक्षा बोध लोक शास्त्र कक्षा 12. 2025 वर्ष, नवबोध लेखा शास्त्र (पुस्तपालन एवं लेखाकर्म) प्रबोध वर्ष 2005 एवं 11 पृष्ठ प्रश्न पत्र की फोटोकापी संध्या अग्रवाल द्वारा प्रिंटर से प्रिंट आउट किया गया। प्रश्न पत्र निकाल कर उत्तर बनाया जा रहा था। संख्या अग्रवाल ने अपने आपको कलर्क बताया और उनके पास 02 प्रश्न पत्र एवं किताबें प्राप्त हुई।

कु. श्यामली तिवारी व्याख्याता अंग्रेजी सेजेस से यहां उपस्थित हुई और उनके द्वारा बताया गया कि बच्चों को सहयोग करने के लिए मीटिंग हुई है। ये दोनों शिक्षक की ड्यूटी यहां नहीं लगी हुई है। श्यामली तिवारी के पास से तीन पश्च पत्र -252202-A, J-252202-B I-252202-८ प्रश्न पत्र प्राप्त हुए। तिवारी के पास से प्रबोध मोडल पेपर सेट-1 रसायन (CG) कक्षा -12, 18 पन्ने प्रिंटेड प्राप्त हुए। इन दोनों व्याख्याताओं को प्रश्न पत्र अशोक कुमार मेश्राम भृत्य के द्वारा दिया गया। यहां दो मृत्यों के अशोक कुमार मेश्राम एवं चंद्रभूषण की उयूट लगी हुई है। परतु इनके अतिरिक्त घनश्याम स्वीपर एवं प्रीति कैवर्य, ज्ञान ज्योति स्कूल के भृत्य को अतिरिक्त रूप से रखा गया।

प्रकाश राव व्याख्याता गणित के द्वारा प्रश्न पत्र थाने से लाया जाता है। परीक्षा के दौरान खेालकर बांटा जाता है। शेष बचे हुए प्रश्न-पत्र रखने की जवाबदारी भी उनकी थी जिसका निर्वहन उनके द्वारा नहीं किया गया। केंद्राध्यक्ष राममिलन भारद्वाज के द्वारा बताया गया कि पहले दिन से इस प्रकार की व्यवस्था चल रहीहै। आज रसायन शास्त्र का पेपर है और रसायन की व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य पार्वती चेल्से संस्था में उपस्थित हुई है। एक प्रश्न पत्र लेखा शास्त्र का कम पाए जाने पर संध्या अग्रवाल के द्वारा 10.45 बजे प्रश्न पत्र क्रमांक 1-252301-B लाकर दिया गया।

संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर ने की थी गंभीर टिप्पणी व जारी किया था आदेश

मेरे द्वारा BEO कोटा को निर्देशित किया गया कि केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष,क्लर्क एवं इस विद्यालय के समस्त शिक्षकों को परीक्षा कार्य से मुक्त रखा जाए। केंद्राध्यक्ष राम मिलन भारद्वाज व्याख्याता हाईस्कूल धौंराभाठा कोटा, सहायक केंद्राध्यक्ष प्रकाश राव मराठा व्याख्याता गणित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करगीकला, भुवन भास्कर सिंह क्लर्कशासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करगीकला, संध्या अग्रवाल व्याख्याता एलबी वाणिज्य उमावि करगीकला एवं कु. श्यामली तिवारी व्याख्याता सेजेस अंग्रेजी माध्यम करगीकला के द्वारा लिखित बयान प्राप्त किया गया।

DPI से आरटीआई से मांगी जानकारी, दिया कुछ ऐसा अटपटा जवाब

आवेदनकर्ता ने 25 अगस्त 2025 ने आरटीआई के तहत आवेदन पेश कर डीपीआई से जानकारी मांगी है। डीपीआई द्वारा 04 अप्रैल 2025 को पार्वती चेल्से व प्रकरण में सम्बंधित सभी प्रतिवादी को जारी कारण बताओ नोटिस के बाद प्राचार्य सहित व्याख्याताओं द्वारा पेश किए गए जवाब की फोटोकापी मांग गई थी। आरटीआई के जवाब में जनसूचना अधिकारी का जवाब कम रोचक नहीं है। आवेदनकर्ता आदिल को जवाब में लिखा है कि प्रकरण प्रक्रियाधीन होने के कारण आवेदक द्वारा वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं है।

पार्वती चेल्से को DPI द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में यह सब

प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता एल.बी.), शास.उ.मा.वि., करगीकला, विखं. कोटा, जिला बिलासपुर को डीपीआई ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। नोटिस में यह सब लिखा है।

सभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर के द्वारा 18 मार्च 2025 को परीक्षा केन्द्र शास.उ.मा.वि., करगीकला, वि.खं. कोटा, जिला बिलासपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्र में उक्त तिथि को हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2025 के अंतर्गत हायर सेकेण्डरी परीक्षा विषय रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र व लेखा शास्त्र की परीक्षा संचालित हो रही थी ।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रसायन शास्त्र व लेखा शास्त्र के प्राप्त प्रश्न पत्रों के वितरण पश्चात् शेष प्रश्न पत्रों में 03-03 प्रश्न पत्र कम होने के संबध में सहायक केन्द्राध्यक्ष प्रकाश राव मराठा से पूछे जाने पर उनके द्वारा गोल-मोल जवाब दिया गया। प्रकाश राव के द्वारा भृत्य अशोक कुमार मेश्राम के माध्यम से संस्था की वाणिज्य विषय की व्याख्याता संध्या अग्रवाल को लेखा शास्त्र के 03 प्रश्न पत्र एवं कुमारी श्यामली तिवारी, व्याख्याता संविदा सेजेस अंग्रेजी माध्यम करगीकला को. रसायन शास्त्र के 03 प्रश्न पत्र दिया गया। उक्त दोनों शिक्षिकाओं के द्वारा बगल के कमरे में बैठकर 18 मार्च 2025 को होने वाली लेखाशास्त्र व रसायन शास्त्र की परीक्षा के उत्तर बनाये जा रहे थे। संध्या अग्रवाल से पूछे जाने पर उन्होंने स्वयं को क्लर्क व कुमारी श्यामली तिवारी ने स्वयं को कम्प्यूटर ऑपरेटर बताया। जांच किये जाने पर संध्या अग्रवाल के पास से लेखा शास्त्र के 03 प्रश्न पत्र एवं कुमारी श्यामली तिवारी के पास से रसायन शास्त्र विषय के सात प्रश्न पत्र प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त लेखा शास्त्र एवं रसायन शास्त्र कक्षा 12वीं की कुछ पुस्तकें भी प्राप्त हुई ।

प्रिंसिपल चेल्से पर सामूहिक नकल कराने का है गंभीर आरोप

डीपीआई द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि केन्द्राध्यक्ष राममिलन भारद्वाज, मूल पद व्याख्याता (एलबी) हाईस्कूल, धौराभांठा एवं उपस्थित अन्य शिक्षकों के बयान के आधार पर आपके द्वारा नकल कराये जाने के उद्दे श्य से अनाधिकृत रूप से संबंधित विषयगत शिक्षकों को बुलाये जाने व उनके माध्यम से उत्तर तैयार कराने की पुष्टि हुई है। आपका उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है, जो कि छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियग-3 के विपरीत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।

कारण बताओ में कार्रवाई की चेतावनी

डीपीआई द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। नोटिस में लिखा है,उक्त संबंध में क्यों न आपके विरुद्ध छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाये ? इस संबंध में आप अपना लिखित प्रतिवाद इस पत्र प्राप्ति के 07 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। आपको यह भी सूचित किया जाता है कि यदि आपका प्रतिवाद निर्धारित समयावधि में प्राप्त नहीं होता है, तो आपके विरूद्ध नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी ।







Next Story